Close

बैरिया पुलिस ने चार अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह के साथ  एक ट्रक सहित तीन वाहन बरामद किया 

बलिया (ब्यूरो अनिल सिंह) – पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्गा प्रसाद तिवारी के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बैरिया महोदय मो0 उस्मान के कुशल नेतृत्व में थाना बैरिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।

दिनांक 05.07.2023 को प्रभारी निरीक्षक बैरिया धर्मवीर सिंह व अपराध नि0 राजीव कुमार मय फोर्स के द्वारा देखभाल क्षेत्र व थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 376/2023 धारा 379 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0 381/2023 धारा 379 भा0द0वि0 से संबंधित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व ट्रक की बरामदगी हेतु मु0अ0सं0 381/2023 धारा 379 भा0द0वि0 के घटनास्थल भोले नाथ फिलिंग स्टेशन टोला शिवन राय पर लगा सीसीटीवी कैमरा को देखा गया जिसमें सफेद रंग की ईको फोरव्हीलर गाड़ी पर सवार कुछ लोग ट्रक नम्बर UP 60 T 1646 को चुराकर बिहार प्रान्त की तरफ ले जा रहे है । व आसपास के लोगों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि कुछ लोग अपाची गाड़ी से भी थे तथा उच्चाधिकारीगणों को सूचनार्थ करते हुए प्रभारी निरीक्षक बैरिया मय फोर्स व मुखबिर खास को साथ लेकर बाबू के भटकन थाना आन्दर जिला सिवान बिहार जा रहे थे कि मदेशिलापुर मोड़ बाबू के भटकन के पास एक सफेद रंग की ईको कार नम्बर WB 18 Y 9631 आती हुई दिखाई पड़ी । जिसको देखकर मुखबिर खास द्वारा बताया कि साहब यह वही गाड़ी है जिसकी तलाश में हम लोग बाबू के भटकन जा रहे थे ।

इस पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा उक्त गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया जिस पर गाड़ी में बैठे हुए दोनों व्यक्तियों द्वारा गाड़ी से उतर कर भागने का प्रयास किया गया जिसमें से एक व्यक्ति को घेर कर पकड़ लिया गया दूसरा व्यक्ति भागने में सफल रहा । पकड़े गए व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम संतोष साह पुत्र राजपति साह निवासी बाबू के भटकन थाना आन्दर जिला सिवान बिहार बताया जिसकी जामातलाशी में एक अदद तमंचा जिंदा कारतूस बरामद हुआ तथा गाड़ी के अन्दर से गाड़ियों के लॉक तोड़ने सम्बन्धित औजार व चाभियों का 01 गुच्छा भी बरामद हुआ तथा भागे हुए व्यक्ति का नाम कमलेश शाह पुत्र राजपति शाह बताया ।

पकड़े गए व्यक्ति द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोगों का एक संगठित गिरोह है जिसमें मै संतोष साह 2. गोलू सिंह 3. वीरु यादव 4. चन्द्रभूषण सिंह 5. शशिरंजन तिवारी 6. चंदन यादव 7. कमलेश साह 8. दीपक 9. राजेश यादव शामिल है । हम लोग मिलकर अलग-अलग स्थानों से गाड़ियों की चोरी करते हैं तथा कूटरचित नम्बर प्लेट लगाकर बेच कर अपना जीवनयापन करते हैं।

ये ईको वैन गाड़ी भी चोरी की है जिसे हम लोगों ने मिलकर थाना तरकुलवा जनपद देवरिया से चुराई थी तथा पिछले महिने की दिनांक 26/27.06.2023 की रात में दूबे छपरा थाना बैरिया से 01 ट्रक जिसका नम्बर UP 65 AT 2883 चोरी किए थे जिसे हम लोगों ने मुकेश सिंह निवासी पटना बिहार को 1.5 लाख रुपये में बेच दिया था तथा पैसे आपस में बाँट लिए थे, व दिनांक 03/04.07.2023 की रात को सिवान टोला बलिया पेट्रोल टंकी के पास से 01 ट्रक जिसका नम्बर UP 60 T 1646 चोरी करके लाए थे

जिसे हम लोग आज बेचने हेतु लेकर जा रहे थे । व हमारे गिरोह के अन्य 07 लोग भी ट्रक को बेचने के लिए ले जा रहे है। तत्पश्चात पकड़े गए अभियुक्त संतोष साह द्वारा बताए गए स्थान बहदग्राम प्रतापपुर ईट भट्टा के पास से पुलिस टीम द्वारा घेरा बन्दी कर ट्रक बेचने जा रहे गिरोह के अन्य लोगो में से ट्रक पर सवार दो व्यक्तियों 1. चन्द्रभूषण सिंह पुत्र जितेन्द्र सिंह निवासी छित्तनपुर थाना असांव जिला सिवान बिहार 2. चंदन यादव पुत्र विजाधर यादव निवासी बलुआ मठिया थाना दरौली जिला सिवान बिहार को पकड़ लिया गया। तथा अपाची मोटरसाइकिल पर सवार 01 अन्य व्यक्ति शशिरंजन तिवारी पुत्र परमहंस तिवारी निवासी बेलऊ थाना दरौली जिला सिवान बिहार को भी पकड़ लिया गया तथा अन्य लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे । जमातलाशी में अभियुक्त चन्द्रभूषण सिंह के पास से 01 अदद तमंचा व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर व 40200 रूपये नकद बरामद हुआ । तथा शशिरंजन तिवारी के पास से 01 अदद तमंचा व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर एवं कुछ पैसा भी बरामद हुआ । तथा मौके से दिनांक 03/04.07.2023 को सिवान टोला से चोरी गए (जिसे कूट रचित नम्बर प्लेट लगाकर ले जा रहे 01 अदद ट्रक UP 60 T 1646) 12 टायरा व 01 अदद चोरी की अपाची मोटरसाइकिल भी बरामद हुई ।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-

प्रभारी निरीक्षक श्री धर्मवीर सिंह थाना बैरिया जनपद बलिया । निरीक्षक राजीव कुमार ,उ0नि0 लाल मोहन, उ0नि0 गुरु प्रसाद सिंह एवं पुलिस कांस्टेबल मौजूद रहे।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top