- ग्रापए के प्रदेश अध्यक्ष के आवेदन को स्वीकार कर पुलिस अधीक्षक ने जारी किए आदेश
- ग्रामीण पत्रकारों के साथ प्रत्येक महीने में जनपद के प्रत्येक थानों में होगी एक समन्वय गोष्ठी : एस.आनंद
बलिया – पुलिस अधीक्षक बलिया एस.आनंद ने जनपद के समस्त थाना को निर्देश दिया है । कि महीने में एक बार ग्रामीण पत्रकारों के साथ पुलिस एवं पत्रकारों की समन्वय गोष्ठी थाना परिसर में करावें। इससे पत्रकारों एवं पुलिस के बीच समन्वय स्थापित होगा ।
तथा क्षेत्र के पत्रकारों की समस्याओं से पुलिस प्रशासन अवगत होगा । इसके साथ ही पत्रकार भी पुलिस प्रशासन द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु किए जा रहे हैं कार्रवाई से अवगत होंगे। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार जी के नेतृत्व में ग्रापए के वरिष्ठ पत्रकारों ने पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक से मिलकर इसकी मांग की थी।
पुलिस अधीक्षक ने इसे गंभीरता से लिया और इस तरह का आदेश पारित किया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा इस तरह का आदेश पारित किए जाने पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की बलिया इकाई के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक महोदय को साधुवाद दिया है। और आभार प्रकट किया है।