बलिया ( अनिल सिंह ) बांसडीह ब्लॉक के ब्लाक प्रमुख कक्ष में रविवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तहसील इकाई बांसडीह की बैठक जिला अध्यक्ष सुधीर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से कैलाशपति सिंह उर्फ डब्लू सिंह को तहसील अध्यक्ष, शिवसागर पांडे को महामंत्री के अलावे वीरेंद्र सिंह उपाध्यक्ष एवं कनिष्ठ उपाध्यक्ष महेश कुमार को चयनित किया गया।
चैन के पश्चात बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक केतकी सिंह ने नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि जनता की आवाज बुलंद करने के साथ साथ अपने संगठन को भी सशक्त बनाने का कार्य करेंगे।विधायकी ने निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए भरपूर सहयोग का वादा किया।
इस मौके पर पर्यवेक्षक द्वय अनिल कुमार केसरी, छोटेलाल यादव प्रदेश कोषाध्यक्ष के अलावे डॉ विनय कुमार सिंह, गुप्तेश्वर पांडे, अनिल सिंह, वीर बहादुर सिंह, कन्हैया तिवारी, अंजनी कुमार सिंह, संतोष सिंह, विजय शाह, मोहन मिश्रा, पंकज सिंह, सुधीर कुमार मिश्रा ,भीम बली सिंह, सत्येंद्र सिंह, विप्लव सिंह, केपी चमन आदि दर्जनों पत्रकार साथी मौजूद रहे।