Close

आत्मबल मनोबल व सकारात्मक सोच के साथ ग्रामीण पत्रकार देश कि सेवा कर रहे हैं : राजयोगी बीके सुशांत भाई

पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए आध्यात्मिकता का का होना जरूरी

बलिया (अनिल सिंह)  – ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का 40 वा स्थापना दिवस ग्रापए के जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह की अध्यक्षता में गढ़वार के डवकरा हाल में मनाया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज योगी बीके सुशांत भाई वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकार दिल्ली राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी व राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू राजस्थान रहे ।विशिष्ट अतिथि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सौरभ कुमार जी व राज योगी बीके अजय भाई रहे । प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि को फूल माला,अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि व प्रदेश अध्यक्ष द्वारा स्वर्गीय बालेश्वर लाल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दिया गया । उसके बाद जिले के सभी तहसील अध्यक्ष गढ़ अपनी पूरी टीम के साथ बालेश्वर लाल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में ग्रामीण पत्रकारों को संबोधन करते हुए कहा कि आत्मबल, मनोबल ,सकारात्मक सोच व अध्यात्म बल के साथ पत्रकारिता सार्थक पत्रकारिता होती है । ग्रामीण पत्रकार देश कि पत्रकारिता की रीढ़ है।

ग्रामीण पत्रकार समाज को हमेशा ही कुछ देता है । क्योंकि ग्रामीण पत्रकार बिना वेतन के पत्रकारिता को मिशन समझकर गांव ,कस्बे के गरीब, किसान , मजदूर व मजबूर गरीब व्यक्ति के समस्याओं को शासन तक पहुंचाता है। ग्रामीण पत्रकार कलम के माध्यम से शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाता है।

बावजूद इसके ग्रामीण पत्रकार को शासन-प्रशासन और संस्था के तरफ से कुछ भी सहयोग न मिलना आज के परिवेश में न्याय उचित नहीं है । परिणाम स्वरूप आप सभी पत्रकार साथी सेवा भाव की तरह पत्रकारिता करें । और समस्त ग्रामीण पत्रकार राजयोग मेडिटेशन कर अपने आत्मबल , मनोबल को बढ़ाएं और अध्यात्म से जुड़कर अपने आप को शक्तिशाली बनाए।

इसके बाद सफलता आपके साथ होगी । मुख्य अतिथि ने कहा कि बालेश्वर लाल जी दूरदृष्टि सोच रखने वाले व्यक्ति थे तभी उन्होंने 40 वर्ष पूर्व ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं को देखते हुए उनके सहयोग और सेवा भाव के लिए ग्रामीण पत्रकार की स्थापना किया 40 वर्षों में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के साथ-साथ आसपास के कई प्रदेशों में ग्रामीण पत्रकारों का सबसे मजबूत संगठन है ।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन प्रदेश में संख्या बल के हिसाब से देश कि सबसे बड़ा पत्रकार संगठन है। इस दौरान सिकंदरपुर तहसील अध्यक्ष धीरज कुमार मिश्रा, बासडीह तहसील अध्यक्ष कैलाशपति सिंह डब्लु, बैरिया के तहसील अध्यक्ष गुप्तेश्वर पाठक , सदर तहसील के अध्यक्ष श्याम कुमार शर्मा , रसड़ा

तहसील अध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी , बेल्थरा के तहसील अध्यक्ष राजू लाल सहीत अनेक वरिष्ठ पत्रकार साथियों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए

बालेश्वर लाल जी के कृतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला । इस दौरान डा विनय कुमार सिंह, संरक्षक बसंत पांडे, अनिल केशरी, कृष्ण मुरारी पांडे, ब्लॉक प्रमुख अतुल प्रताप सिंह, पुर्व ब्लाक प्रमुख बंश बहादूर सिंह, शैलेन्द्र बर्मा, ललन गुप्ता, प्रदीप राय ,अनिल सिंह नित्यानंद जी प्रभुनाथ सिंह सहित जिले के सैकड़ों पत्रकार उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कोषाध्यक्ष छोटे लाल चौधरी ने किया ।

कार्यक्रम के अंत में सभी सम्मानित पत्रकारों को प्रदेश अध्यक्ष सौरव कुमार जी के द्वारा फूल माला और अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top