बलिया – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा बैरिया की प्रमुख प्रभारी राजयोगिनी बीके पुष्पा दीदी और राज योगिनी बीके समता दीदी द्वारा राजयोगी बीके अजय भाई का अलौकिक 15 वां जन्मदिन बैरिया के प्रभु दर्शन भवन में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। पुष्पा दीदी ने बताया राज योगी अजय भाई जी अलौकिक जन्म के 3 साल की अवस्था से ही विलक्षण छवि के बालक थे ।
परमपिता परमात्मा के सेवा में हमेशा ही अग्रसर रहते थे। शिव बाबा के प्रभु दर्शन भवन को बनवाने में इन्होंने पूरे समर्पण भाव से सेवा का कार्य किया । और अपना पूरा जीवन बाबा की सेवा में समर्पित कर दिया । बाल योगी के रूप में आप सभी के बीच सेवा दे रहे हैं। अजय भाई ने बताया की करन करवानहार तो शिव बाबा है । लेकिन यशोदा मां की तरह राजयोगिनी बीके पुष्पा दीदी ने हमें जो पालना दिया और जो मार्ग दिखाया जिसकी बदौलत आज मैं यहां हूं ।

हमने दीदी को ही अपना आदर्श मानकर आध्यात्मिक माता व गुरु के रूप में दीदी के सानिध्य में अपना पूरा जीवन परमपिता परमात्मा शिवा बाबा की सेवा में समर्पण किया । इस दौरान बीके राजू भाई , श्री राम भाई, भोला भाई ,बीके शिवनाथ भाई ,संस्था के मीडिया प्रभारी बीके अनिल भाई सहित सैकड़ो की तादाद में बहन भाई और माताएं मौजूद रहीं।