Close

भोजापुर में प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता का सांसद ने किया उद्घाटन

बलिया ( ब्यूरो अनिल सिंह) – नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर भोजापुर के विशाल प्रांगण में आज 9 अक्टूबर,2023 को प्रान्तीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद विरेन्द्र सिंह(मस्त) के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन, वन्दना मंत्रोचारण एवं शंखनाद से हुआ।

इस अवसर पर इस विद्यालय के प्रधानाचार्य डा० राजेन्द्र पान्डेय ने कहा कि खेल में भी अच्छा कैरियर है। इसके द्वारा युवा प्रसिद्धि और पैसा दोनों प्राप्त कर सकते हैं। युग बदल रहा है अब खेल को अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिल चुकी है। बहुत से लोग खेलों को पसंद कर रहे हैं और अपने बालकों को खेल के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आरएसएस अपने दैनिक शाखा की शुरुआत खेल से ही करती है.और स्वयंसेवकों  में अनुशासन सिखाती है जो भारत को परम वैभव पर ले जाने का मार्ग प्रशस्त कर रही है। विशिष्ट अतिथि प्रदेश निरिक्षक राम जी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि विद्या भारती के पांच केंद्रीय विषय में दो शारीरिक और योग स्वस्थ शरीर के निर्माण हेतु हैं तो अध्यात्मिक संगीत और संस्कृत मानसिक विकास हेतु सर्वांगीण विकास ही हमारा परम लक्ष्य है।

कार्यक्रम के अध्यक्ष राम कुमार तिवारी ने आए हुए आंगुन्तक और अधिकारीगण का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भैया/बहनों को खेलों के माध्यम से अनंत ऊंचाइयों को छूना बहुत ही सुखद और आनंददायक प्रतीत हो रहा है।

इस कार्यक्रम में सभी आचार्य/आचार्या, प्रान्त के अधिकारीगण, प्रान्तीय मंत्री रामनाथ गुप्त, जिला प्रचारक विशाल , मुख्य अतिथि सांसद विरेन्द्र सिंह, विद्यालय के प्रबंधक संजय सिंह, कोषाध्यक्ष भगवान जी यादव, अध्यक्ष राजनारायण तिवारी तथा कार्यक्रम के संचालनकर्ता आदित्य पराशर तथा अभिभावक बन्धु आदि उपस्थित थे।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top