Close

स्व तारकेश्वर पांडे साहित्य मंच टेंगरहीं में गांव के लाल कुमार चंदन का हुआ स्वागत

स्व तारकेश्वर पांडे साहित्य मंच टेंगरहीं में गांव के लाल कुमार चंदन का हुआ स्वागत

स्व तारकेश्वर पांडे साहित्य मंच टेंगरहीं में गांव के लाल कुमार चंदन का हुआ स्वागत

बलिया : दिखाना है तो जमीन दिखाओ आसमान क्या देखूं हमारे गांव पर असली गुलाब सुखे हैं । तुम्हारे कोट के नकली गुलाब क्या देखूं ।

उक्त बातें स्व तारकेश्वर पांडे साहित्य मंच टेंगरहीं बलिया में शुक्रवार के दिन आयोजित कवि सम्मेलन में उपस्थित साहित्यकार कवि ने अपनी शैली में कहकर तालियां बटोरी । संस्था के संस्थापक गांव के लाल कुमार चंदन मध्य प्रदेश के बैनर तले तारक मेहता के शो में वाह भाई वाह की रचना से जमकर तालियां बटोरी है । वही अपने गांव टेंगरही में शिक्षक साहित्यकार स्व तारकेश्वर पांडेय की स्मृति में भोजपुरी क्षेत्र से जाने माने साहित्यकार रचनाकार लोकगीत गायक कवि ने अपनी अपनी शैलियों में काव्य रचना कर उपस्थित जन समूह को झूमने पर विवश कर दिया ।

स्व तारकेश्वर पांडे साहित्य मंच टेंगरहीं में गांव के लाल कुमार चंदन का हुआ स्वागत
स्व तारकेश्वर पांडे साहित्य मंच टेंगरहीं में गांव के लाल कुमार चंदन का हुआ स्वागत

एडवोकेट व कवि अशोक तिवारी ने अपनी रचना
लोर अखियां में काहे तराइल बा कतहुं लागेला केंहु दुखाइल बा , गाकर तालियां बटोरी पूर्व सैनिक दिनेश सिंह ने काहे पियतबानी का बा परेशानी । बोली बोली राजा हम पूछतानी । गाकर समाज में व्याप्त कुरितियो पर व्यंग कसा । तो वही गायक विवेकानंद मिश्रा ने हाय रे जमाना कइसन आइल खराब रे । दुधवा के बदला लोगवा पियत शराब रे । गाकर शराबियों पर कटाक्ष किया । भी एस लाल श्रीवास्तव ने बहुत पढ़ल यूट्यूब से पढ़ाई छोड़ गांव अब कर कुछ कमाई ।

गाकर युवाओं को सही राह दिखाते हुए भविष्य रचना के तरफ अग्रसर किया । कार्यक्रम देर तक चलता रहा अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य सुभाष चंद्र सिंह ने किया वहीं संचालन रमेश सिंह मुन्ना ने अपनी काव्यगत शैलियों से पूरे जनसमूह को बांधे रखा इस मौके पर पारसनाथ यादव , ग्राम प्रधान शुभम सिंह, दीनानाथ सिंह , तारकेश्वर यादव, छात्र नेता अंशुमान सिंह , सुरेश चन्द्र सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे अंत में कार्यक्रम के संयोजक सतीश चंद्र पांडे ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया । और आए हुए सभी अतिथियों को अंग वस्त्र तथा फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top