Close

‘तुमको काटकर कुकर में उबाल दूंगा’, धमकी देकर पति ने महिला को दिया तीन तलाक

'तुमको काटकर कुकर में उबाल दूंगा', धमकी देकर पति ने महिला को दिया तीन तलाक

'तुमको काटकर कुकर में उबाल दूंगा', धमकी देकर पति ने महिला को दिया तीन तलाक

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के मधुबन क्षेत्र के रोपनपुर की रहने वाली एक विवाहित महिला को उसके पति ने पहले तो उसे काटकर कुकर में उबालने की धमकी दी। इसके बाद मारपीट कर तीन तलाक दे दिया. इस मामले में एसपी अविनाश पांडे के निर्देश पर पति और देवर समेत दो अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

अपने बच्चों के साथ मायके में रह रही आयशा का आरोप है कि उसकी शादी 2012 में आजमगढ़ के जीयनपुर क्षेत्र के टोलीपुर में मोहम्मद शाहिद से हुई थी. शादी के बाद पति उस पर अपनी मां की जमीन बेचकर पैसे लाने का दबाव बनाने लगा।

कुकर में उबालने की धमकी दी
वर्ष 2021 में पति ने उसे बच्चों के साथ मां के पास भेज दिया। इसके बाद 29 अगस्त को उसका पति भाई जशीम व दो अन्य साथी माैके पर पहुंचे और विवाहिता से मारपीट की और गहने छीन लिए। इसे काटकर कुकर में उबालने की धमकी दी.

मऊ के परिवार परामर्श केंद्र में दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने का प्रयास किया जा रहा था। समझौता न होने पर मामला एसपी तक पहुंचा। उनके निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। – गंगासागर मिश्र, एसओ रामपुर।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top