Close

SINGRAULI/ डीजल व बैटरी चोरी करने वाले गिरोह के 05 आरोप गिरफ्तार, 2 फरार 

SINGRAULI/ डीजल व बैटरी चोरी करने वाले गिरोह के 05 आरोप गिरफ्तार, 2 फरार 

2 मोटर सायकल, डीजल निकालने व बैट्री निकालने का समान जप्त

सिंगरौली SINGRAULI/मोरवा थाना क्षेत्र में अपराध पर शिकंजा कसने को लेकर थाना प्रभारी ने टीम गठित कर अपराधियों की धरपकड़ शुरू कर दी।बीते दिन शुक्रवार को थाना प्रभारी मोरवा को सूचना मिली की कुछ लडके जो पूर्व में भी परेवा नाला एवं चटका नाला के पास बिगडी गाडियों से डीजल एवं बैटरी चुरा लेते थे, पुनः इकट्ठा हो रहे है।

जिसपर तत्काल उप निरी. विनय शुक्ला के साथ दो अलग अलग टीमें रवाना कर घेराबंदी कर 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, अंधेरे का फायदा उठाकर 02 आरोपी फरार हो गये जिनकी तलाश जारी है। आरोपियो के पास से डीजल निकला हुआ व पाईप, लाठी, डण्डे, टार्च व दो मोटर सायकल जप्त की गई। इनके खिलाफ अप.क्र. 467/22 धारा 399, 400, 402 भादवि कायम किया गया है तथा डीजल खरीददार की भी तलाश की जा रही है।

पकडे गये आरोपियों में ग्राम करैला थाना मोरवा एवं ग्राम बनौली SINGRAULI थाना विन्ध्यनगर के आरोपी सामिल हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन से थाना प्रभारी मोरवा को सूचना मिल रही थी की देर रात करीब 12 बजे के आस पास डीजल चोर गिरोह सक्रीय है, जो अनपरा बरगवां निर्माणाधीन सडक पर खडी गाडियां जो बिगड जाती थी सूनसान पाकर उनसे डीजल निकाल लेते थे तथा देहात में बेच देते थे।

पकडे गये आरोपियो में प्रदीप वर्मा पिता रामसजीवन वर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी बनौली थाना विन्ध्यनगर फूलचन्द्र बैस उर्फ मुन्ना पिता वासुदेव बैस उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम करैला थाना मोरवा, संत कुमार पनिका पिता छोटेलाल पनिका उम्र 30 वर्ष निवासी सोलंग मोड नौढिया थाना मोरवा, अनिल कुमार सोनी पिता विश्वेसर सोनी उम्र 22 वर्ष निवासी कुडवा गोरबी थाना मोरवा, आकाश साकेत पिता रामप्रसाद साकेत उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम सोलंग थाना मोरवा जिला सिंगरौली (म.प्र.) सामिल है। शेष आरोपियो एवं खरीददारो की तलाश की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में Singrauli अनुविभागीय अधिकारी राजीव पाठक की सतत् निगरानी में थाना प्रभारी मोरवा निरी. मनीष त्रिपाठी द्वारा बनाई गई टीम, जिसमें उप निरी. विनय शुक्ला, सी.के.सिंह, सउनि. संतोष सिंह, डी.एन. सिंह, प्रवीण मरावी, प्रआर संजय सिंह, राहुल सिंह, अरुणेन्द्र पटेल, आर. सुरेश परस्ते, विक्रम सिंह, सैनिक कुंजराज सिंह एवं पुलिस चौकी गोरबी से प्रआर राजकुमार तिवारी, आर. प्रकाश सिंह, बबलू वास्केल सामिल थे।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top