Close

दिव्यांग महिला को सिलाई मशीन और पुलिस सहायता केंद्र को वाटर कूलर की भेंट।

SINGRAULI/मेधावियों का सम्मान कर लायंस क्लब ने मनाया अधिष्ठापन समारोह।Lions Club celebrated the installation ceremony by honoring Singrauli / Meritorious.

दिव्यांग महिला को सिलाई मशीन और पुलिस सहायता केंद्र को वाटर कूलर की भेंट।

SINGRAULI/ लायंस क्लब विद्युत विहार का 8वाँ अधिष्ठापन समारोह रविवार को एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थित अंबेडकर भवन में मंडलाध्यक्ष एमजेएफ सीए लायन सौरभकांत, अधिष्ठापन अधिकारी पूर्व मंडलाध्यक्ष लायन विरेन्द्र गोयल, दीक्षा अधिकारी पूर्व मंडलाध्यक्ष लायन हरीश अग्रवाल, कैबिनेट सचिव लायन आशेष श्रीवास्तव, रीजन चेयरपर्सन लायन समीर आनंद, जोन चेयरपर्सन लायन नटवर दास अग्रवाल व कार्यक्रम अध्यक्ष लायन केबी मिश्रा के उपस्थिति में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का प्रारंभ सेवा कार्यों से हुई। लायन परमजीत सिंह द्वारा स्वागत उद्बोधन करने के पश्चात सदन को सचिव लायन अनिल सिंह द्वारा पिछले सत्र में क्लब द्वारा सम्पन्न सेवा कार्यों के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

लायंस क्लब द्वारा शक्तिनगर परिक्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में टॉपर हुए विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो और उपहार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सेवा कार्यों के पहुंचाने के उद्देश्य के तहत दिव्यांग महिला को सिलाई मशीन भेंट की गई। साथ ही खड़िया बाजार पुलिस सहायता केंद्र समीप पेय जल व्यवस्था हेतु वाटर कूलर लायंस क्लब द्वारा लगवाया गया। विंध्य नगर सामुदायिक भवन में सार्वजनिक लाइब्रेरी की शुरुआत भी की गई।

क्लब में 12 नए सदस्यों को दीक्षाधिकारी ने शपथ दिलाई। अधिष्ठापन अधिकारी ने नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। इस नए सत्र में अध्यक्ष हेतु लायन देशराज अग्रवाल, उपाध्यक्ष हेतु लायन पारसनाथ वर्मा व जॉर्ज जोसफ, सचिव हेतु लायन अमित राज, कोषाध्यक्ष हेतु लायन संजय अग्रवाल, सर्विस चेयरपर्सन हेतु लायन आनंद अग्रवाल, ग्रोथ चेयरपर्सन हेतु लायन ओपी बंसल, क्लब एडमिनिस्ट्रेटर हेतु लायन एसपी सिंह, एलसीआईएफ कोऑर्डिनेटर लायन नटवर दास अग्रवाल, मार्केटिंग चेयरपर्सन हेतु लायन परमजीत सिंह, सह सचिव हेतु लायन तारकेश्वर गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष हेतु लायन संतोष गोयल, निदेशक मंडल हेतु लायन केबी मिश्रा, लायन अनिल सिंह, लायन सर्वेश सिंह, लायन सुभाष बैस, लायन मिथलेश प्रसाद, लायन सन्नी शरण व लायन विवेक बंसल नामित हुए।

इस दौरान मुख्य रूप से जीएसटी एरिया कोऑर्डिनेटर लायन एसडी सिंह, गैट एरिया कोऑर्डिनेटर लायन बृजेश तिवारी, डिप्टी डीजी लायन संजीव कोहली, डिप्टी डीजी लायन विमल चौकसे, अतिरिक्त कैबिनेट कोषाध्यक्ष लायन सज्जन अग्रवाल, जोन चेयरपर्सन लायन ऋषभ अग्रवाल, जोन चेयरपर्सन लायन मुकुल श्रीवास्तव, ज़ोन चेयरपर्सन लायन ओपी सिंह के अलावा लायन दीपक सिंह, लायन विजय नारायण सिंह, लायन मृयुंजय सिंह, लायन निर्भय सिंह, लायन श्याम नारायण सिंह, लायन चंद्र प्रकाश अग्रवाल, लायन अजय अग्रवाल, लायन सीए सौरभ टंडन, लायन अनुराग गुप्ता व लायन अनुराग दिवाकर व अन्य उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान ओबरा, रॉबर्ट्सगंज, ओबरा, रेनुकूट, रेनुसागर, अमलोरी, बैढन सिटी व मोरवा से लायन पदाधिकारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान ध्वज वंदना कंचन सिंह व लायन कोड ऑफ एथिक्स का सम्बोधन आस्था गुप्ता द्वारा सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन लायन एसपी सिंह व लायन अमित राज द्वारा किया गया। अंत मे कार्यक्रम चेयरपर्सन लायन केबी मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top