Close

सिंगरौली / जिले में अवैध एवं जहरीली शराब के विरुद्ध आबकारी द्वारा की गई कार्यवाही

सिंगरौली / जिले में अवैध एवं जहरीली शराब के विरुद्ध आबकारी द्वारा की गई कार्यवाही Action taken by the excise against illegal and poisonous liquor in the district

सिंगरौली / अवैध एव जहरीली शराब के विरुद्ध शासन के निर्देशों के अनुक्रम में चलाये जा रहे विशेष अभियान में कलेक्टर सिंगरौली श्री राजीव रंजन मीना के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी सिंगरौली श्री खेमराज शयाम के मार्गदर्शन में , आबकारी उप निरीक्षक ,श्री संतोष कुमार यादव के द्वारा कार्यवाही की गई । कार्यवाही के दौरान वृत्त सरई, माड़ा में हण्टर बीयर के 19 कैन,किंगफिशर बीयर 11 केन ,लेमाउण्ट बीयर के 18 नग,मेकडॉवल व्हिस्की 44 पाव,देशी प्लेन 69 पाव,19 पाव देशी मसाला,जीनियस व्हिस्की 24 पाव कुल 52.2बल्क लीटर शराब जब्त कर, मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1),34(2),के तहत 1 प्रकरण कायम किये ।

जप्त अवैध मदिरा की अनुमानित कीमत लगभग 24600 रू.है। कार्यवाही मे आबकारी आरक्षक रामनरेश साहू,बहादुर सिंह गौड़ व नगर सैनिक कमलभान सिंह, का योगदान रहा।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top