एनसीएल झिंगुरदा सिक्योरिटी की देखरेख में चल रहा कबाड़ का कारोबार :सूत्र Junk business running under the supervision of NCL Jhingurda Security: Sources
सिंगरौली जिले एनसीएल झिंगुरदा प्रोजेक्ट्स में इन दिनों कबाड़ माफियाओं का बोलबाला देखने को मिला जहां एनसीएल झिंगुरदा के सिक्योरिटी की मिलीभगत से एनसीएल झिंगुरदा के खदानों से बेशकीमती गाड़ियों के पार्ट्स को कबाड़ी अपने तहखाने तक ले आता है।
जल्द करेंगे खुलासा