सिंगरौली : नदी के तेज बहाव में बहे एक ही परिवार के कई लोग Singrauli: Many people of the same family were swept away by the strong current of the river
4 की मौत 2 लापता 1 महिला को बचाया गया
SINGRAULI सिंगरौली : सिंगरौली जिले के एक ही परिवार के कई लोग सिंगरौली जिला मुख्यालय से लगभग 130 किलोमीटर दूर स्थित छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के रमता वाटरफॉल गए हुए थे जहां पर अचानक तेज बहाव आने के कारण बहाव की चपेट में परिवार आ गया एवं परिवार के कई सदस्य पानी में बह गए । मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से महज कुछ किलोमीटर दूर स्थित नवानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत का पीड़ित परिवार रहने वाला है इसमें भी कुछ लोग विनय नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जयंत चौकी क्षेत्र के बताए जा रहे हैं
यह है घटनाक्रम
सिंगरौली SINGRAULI थाना नवानगर अंतर्गत माजन एवं जयंत चौकी क्षेत्र के रहने वाले करीब 10 से 12 व्यक्ति छत्तीसगढ़ जिले के कोरिया रमदहा वाटरफॉल पिकनिक मनाने गए हुए थे जहां नहाते हुए पानी के बहाव में आने से 7 लोग बह गए थे। जिनको सूचना पाकर मौके पर छत्तीसगढ़ पुलिस सहित एसडीआरएफ टीम भी पहुंची और उसके साथ ही शुरू हुआ राहत और बचाव कार्य। मिली जानकारी के अनुसार एसडीआरएफ टीम के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए अभी तक 5 लोगों को निकाल लिया गया है।
जिसमें 4 व्यक्तियों की मौत हो गई है। जबकि एक महिला गंभीर स्थिति में छत्तीसगढ़ रमदहा के नजदीकी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है । जबकि दो अन्य लोगों की रेस्क्यू के लिए टीम लगी हुई है । घटना की खबर लगते ही जिले के जिला प्रशासन सहित पुलिस महकमा एक्टिव हो गया। संबंधित घटनाक्रम की जानकारी के बाद से जिला कलेक्टर राजीव रंजन मीणा एवं पुलिस उप अधीक्षक शिव कुमार वर्मा घटनास्थल के लिए रवाना हुए।
तेज बहाव में प्रभावित हुए पीड़ितों के नाम इस प्रकार है – डूबने वालों के नाम
1, श्वेता सिंह पिता कमलेश सिंह 22 निवासी – निगाही कॉलोनी
2, हिमांशु सिंह पिता कमलेश सिंह उम्र 18 वर्ष, निगाही कॉलोनी
3, श्रद्धा सिंह पिता कमलेश सिंह उम्र 14 साल
4, अभय सिंह पिता योगेंद्र सिंह उम्र 22 वर्ष जयंत कॉलोनी
5, ऋषभ सिंह पिता अनिल सिंह उम्र 24 साल निवासी, माजन मोड़ बचाया गया
6, सुरेखा सिंह पति ऋषभ सिंह 22 साल माजन मोड़
हालांकि इस पूरे घटनाक्रम के बाद एक तरफ जहां छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ छत्तीसगढ़ के एसडीआरएफ टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई है तो वहीं सिंगरौली जिला प्रशासन सहित पुलिस अमला भी हरकत में आ गया तो वहीं क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई है