सिंगरौली पुलिस ने जिले में फिर चलाया काम्बिंग ऑपरेशन Singrauli police again carried out combing operation in the district
बीती रात हत्या, लूट एवं अन्य गंभीर अपराधों के फरार 75 अपराधी धराए, 240 गुण्डे बदमाशों, हिस्ट्रीसीटरों को किया गया चेक
डीजल, शराब, रेत के अवैध कारोबारियों में हड़कंप, आबकारी के 15 प्रकरणों में 380 लीटर शराब जब्त
सिंगरौली/बीती रात सिंगरौली पुलिस द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में एक साथ पूरे जिले में काम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया, जिसके तहत सभी थाना, चौकी स्तर पर 41 पुलिस पार्टियों के माध्यम से पूरे जिले में लगभग 300 पुलिस बल के साथ हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार सहित गंभीर अपराधों में लंबे समय से फरार वारण्टियों की तलाश एवं गुण्डे बदमाशो तथा हिस्ट्री सीटर बदमाशों की चेकिंग की गई। ऑपरेशन के दौरान 10 स्थाई वारण्टी, 65 गरफ्तारी वारण्ट सहित हत्या, लूट एवं अन्य गंभीर अपराधों के फरार 75 आरोपी पकड़ायें, जबकी 240 हिस्ट्रीसीटरों की चेकिंग की गई।
काम्बिंग ऑपरेशन के दौरान थाना बैढ़न द्वारा 17 अपराधियों की गरफ्तारी के साथ 60 हिस्ट्रीसीटर निगरानी गुण्डा बदमाशों की चेकिंग की गई।
इसी प्रकार थाना विंध्यनगर पुलिस द्वारा 03 अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ 19 हिस्ट्रीसीटर निगरानी गुण्डा बदमाशों की चेकिंग, थाना नवानगर द्वारा 06 अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ 28 हिस्ट्रीसीटर निगरानी गुण्डा बदमाशों की चेकिंग, थाना मोरवा द्वारा 03 अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ 34 हिस्ट्रीसीटर निगरानी गुण्डा बदमाशों की चेकिंग तथा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 102 कार्यवाही की गई, थाना बरगवां द्वारा 10 अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ 23 हिस्ट्रीसीटर निगरानी गुण्डा बदमाशों की चेकिंग, थाना माडा द्वारा 06 अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ हिस्ट्रीसीटर निगरानी गुण्डा बदमाशों की चेकिंग,
थाना जियावन द्वारा 05 अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ 04 हिस्ट्रीसीटर की चेकिंग, थाना सरई द्वारा 11 अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ 07 हिस्ट्रीसीटर की चेकिंग, थाना लंघाडोल द्वारा 02 अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ 05 हिस्ट्रीसीटर की चेकिंग, थाना चितरंगी द्वारा 09 अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ 08 हिस्ट्रीसीटर की चेकिंग, थाना गढ़वा द्वारा 03 अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ 16 हिस्ट्रीसीटर की चेकिंग की गई। काम्बिंग ऑपरेशन के दौरान थाना बैढ़न द्वारा 05, थाना माडा 02, थाना विंध्यनगर 01, नवानगर 01 तथा थाना सरई द्वारा 01 सहित गंभीर अपराधों की लम्बे समय से फरार कुल 10 स्थाई वारण्टी गिरफ्तार किये गए।
वहीं आबकारी अधनियम के तहत थाना सरई द्वारा 08 प्रकरण, थाना विंध्यनगर द्वारा 02 प्रकरण, थाना चितरंगी द्वारा 02 प्रकरण, थाना नवानगर 01 प्रकरण, थाना लंघाडोल 01 प्रकरण तथा थाना गढ़वा द्वारा 01 प्रकरण कुल 15 प्रकरणों में 380 लीटर शराब जब्त की गई। इस दौरान थाना सरई पुलिस द्वारा धारा 363 भा. द. व. के फरार आरोपी को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
इनका कहना हैं
सिंगरौली पुलिस द्वारा दिनांक 27 एवं 28 अगस्त 2022 के दरम्यानी रात्रि लगभग 300 पुलिसकर्मियों के साथ 41 अलग-अलग पार्टी बनाई जाकर काम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया। सिंगरौली पुलिस द्वारा एक ही रात में हत्या, लूट, डकैती के प्रकरणों में लम्बे समय से फरार लगभग पौन सैकड़ा अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। कॉम्बिंग के दौरान अलग-अलग स्थलों पर आबकारी की 15 कार्यवाही कर 380 लीटर शराब भी जब्त की गई है।
शिव कुमार वर्मा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक