Close

हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया मेजर ध्यान चंद्र जी की स्मृति में राष्ट्रीय खेल दिवस

सिंगरौली/डी ए वी पब्लिक स्कूल खड़िया में आज मेजर ध्यान चंद्र जी की स्मृति में राष्ट्रीय खेल दिवस-2022 हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया

सिंगरौली/शक्तिनगर/सोनभद्र:-डी ए वी पब्लिक स्कूल खड़िया में आज मेजर ध्यान चंद्र जी की स्मृति में राष्ट्रीय खेल दिवस-2022 हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया l सर्वप्रथम प्राचार्या श्रीमती संध्या एल पांडे जी ने मेजर ध्यान चंद्र जी की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए, उनका आभार व्यक्त करते हुए तथा हार्दिक बधाई देते हुए स्पोर्ट्स एवं गेम के प्रारंभ करने की उद्घोषणा की l

तदुपरांत सर्वप्रथम 100 मीटर दौड़ में जहां कक्षा छठवीं से लेकर 12वीं तक की बालिकाओं तथा बालक वर्ग ने अपना अद्भुत शौर्य प्रदर्शन किया वही कक्षा तृतीय से लेकर पांचवी तक के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने मेंढक कूद, रस्सी कूद तथा शूज सॉक्स दौड़ के माध्यम से सबका ध्यान आकर्षित किया l

कक्षा छठवीं से लेकर 12वीं तक रिले रेस में जहां प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने अपनी मौलिक प्रतिभा का परिचय दिया वही 100 मीटर दौड़ में प्राचार्या सहित शिक्षक -शिक्षिकाओं ने प्रतिभागी बन कर खेल भावना के सौहार्द्र का नमूना प्रस्तुत किया l शॉटपुट एवं डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में जहां कक्षा छठवीं से लेकर 12वीं तक के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने अपने बल का प्रदर्शन किया वहीं प्राचार्या सहित शिक्षक शिक्षकों ने रिले रेस में प्रतिभाग कर अपनी सूझबूझ का मौलिक परिचय दिया l

कार्यक्रम के अंत में शिक्षक शिक्षिकाओं की तिकड़ी दौड़ प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें शिक्षक शिक्षिकाओं का अपना वर्ग बनाकर बधे पांव दौड़ने का कार्यक्रम रखा गया जोकि अत्यंत सराहनीय रहा

कार्यक्रम समापन पर प्राचार्या श्रीमती संध्या पांडे जी ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के प्रतिभाग की सराहना करते हुए प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया तथा साथ ही साथ अपने संदेश में बताया कि खेल हमें हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए|

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top