सिंगरौली:यातायात पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान Singrauli: Traffic police launched checking campaign
37 वाहनों में 13 वाहनों के कटे चालान
Singrauli: जिले में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने Traffic police यातायात पुलिस ने स्कूलों में लगे वाहनों में सुरक्षा उपकरणों को लेकर चेकिंग अभियान चलाया । जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी यातायात द्वारा अभियान चलाकर स्कूली बसों की चेकिंग की गई स्कूली छात्र छात्राओं के सुरक्षित परिवहन को लेकर स्कूल कॉलेज के लिए सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन एवं मध्य प्रदेश राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन नहीं करने वाले वाहनों पर कार्रवाई की गई।
Traffic प्रभारी दीपेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला मुख्यालय में संचालित समस्त स्कूलों के वाहन मैजिक बस मिलाकर लगभग 37 वाहनों को चेक किया गया जिसमें 13 वाहनों में फस्ट एंड बॉक्स,सीसीटीवी कैमरा, फायर फाइटर इत्यादि की कमी पाए जाने पर चालानी कार्रवाई की गई। वही Traffic यातायात प्रभारी ने यह भी कहा कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।