Close

SINGRAULI:CM जन सेवा अभियान को लेकर चितरंगी जनपद सभागार में बैठक का हुआ आयोजन,

सिगरौली: सीएम जन सेवा अभियान को लेकर चितरंगी जनपद सभागार में बैठक का हुआ आयोजन,

Sigrauli: A meeting was organized in Chitrangi district auditorium regarding CM public service campaign.

33 योजनाओं के बारे में दी गई जानकारी

सिगरौली: ज़िले के चितरंगी के जनपद पंचायत सभा कक्ष में सभी ग्राम पंचायत के, सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक , आगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य शासकीय कर्मचारियों को मुख्यमंत्री (CM)जन सेवा अभियान के अंतर्गत सभी योजनाओं व निर्माण कार्यों के क्रियान्वयन और प्रबंधन के सम्बन्ध में विस्तृत व अभिमुखी प्रशिक्षण दिया गया।

योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, पीएम स्वनिधि, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्त पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता, समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना, 6 वर्ष से अधिक आयु के बहू विकलांग, बौद्धिक दिव्यांग के लिए आर्थिक सहायता योजना, मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना, दिव्यांग छात्रवृत्ति निशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना, सहित अन्य शामिल है।

जनपद पंचायत सीईओ साकेत मालवीय ने बताया की राज्य सरकार की ओर से इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए 17 सितंबर से 31 अक्टूबर 2022 तक विशेष अभियान चल रहा है इसका उद्देश्य है कि चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को प्रदान कर इन योजनाओं में शत-प्रतिशत पूर्ति लाई जाए ताकि प्रत्येक पात्र हितग्राही संबंधित योजना का लाभ पा सके।

अभियान के प्रभावी, सुव्यवस्थित व समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। प्रशिक्षण में उप खण्ड अधिकारी सम्पदा सर्राफ़ जनपद सीईओ सीडीपीओ ये कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top