Singrauli :NCL Jayantकचरे के अम्बार से रहवासी तथा राहगीर परेसान
सिंगरौली नगर निगम क्षेत्र के NCL दूधिचुआ के पास पिपरालाल गाँव के पास बना कचरा का अंबार स्वछता सप्ताह की पोल खोल रहा है| सड़क के किनारे कचरे को खुले मे फेकने से साइट कचरे से भर गया है | रास्ते तक कचरे का अंबार लग गया है. ये वेस्ट मैनेजमेंट का साइट है, लेकिन कही भी वेस्ट मैनेजमेंट का पालन होता नहीं दिखाई देता |
खुले में कचरा डंप करने के कारण वातावरण तो दूषित हो ही रहा है, ग्राउंड वाटर भी प्रदूषित हो रहा है। सड़क किनारे कचरा होने के कारण गौवंश सड़क पर इकठ्ठे हो जाते हैं और लोगों के आवागमन को बाधित करते हैं। बरसात के कारण मच्छर भी खूब पनप रहे हैं और बीच शहर में कचरे के अंबार के कारण कई बीमारियों का भी खतरा बना रहता है। शहर की सुंदरता भी खराब हो रही है। सिंगरौली की जनता प्रदुषण की मार झेल रही है, इस से मुक्ति मेलेगी या फिर स्वछता सप्ताह सिर्फ फोटो खिचवाने का सप्ताह बन कर रह जायेगा.