सिंगरौली:सड़क हादसे में फिर गई एक युवक की जान
सभी राजनीतिक दलों के नेता पहुंचे मौके पर जमकर हुई राजनीति
Singrauli news: सिंगरौली जिले में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं और इन सड़क हादसों में जान गवाने वाले लोगों की तादाद भी लगातार बढ़ती जा रही है अधिकतर सड़क हादसों के बाद संबंधित मामले में मुआवजे की राशि को लेकर काफी बवाल होना एक प्रथा बन चला है दरअसल जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कचनी मुख्य मार्ग पर रेला पंचायत के रहने वाले एक युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई घटना दोपहर तकरीबन 12:00 बजे की बताई जा रही है सड़क हादसे में मौके पर ही पीड़ित की जान चली गई एवं उसके साथ बाइक पर बैठे उसके पिता को भी चोटें आई हैं
हालांकि वह सुरक्षित बताए जा रहे हैं इसके साथ ही सड़क हादसे के बाद कचनी क्षेत्र के लोगों ने मौके पर पहुंचकर रास्ते में जाम लगा दिया और मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस दुर्घटना का शिकार व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने की जद्दोजहद में जुट गई जिस पर मौके पर भारी भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया एवं काफी मशक्कत के बाद भी जब कोतवाली पुलिस के जवान घायल को अस्पताल ले जाने में असमर्थ रहे
उसके बाद जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और इसके साथी घटना की सूचना पाकर विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं का भी जमघट लग गया हालांकि इस पूरे घटनाक्रम में एक तरफ जहां प्रशासन लोगों को समझाइश देने में जुटा रहा एवं घायल एवं मृतक को अस्पताल भेजने का प्रयास करता रहा तो वहीं दूसरी तरफ मौके पर स्थित लोगों ने इस चीज का विरोध किया एवं वह इस बात पर ज्यादा जोर देते रहे कि संबंधित मामले में पीड़ित को उचित मुआवजा दिया जाए।
मामले में जमकर हुई राजनीति
Singrauli news:संबंधित सड़क हादसे को लेकर एक तरफ जहां लोगों का आक्रोश प्रशासन को झेलना पड़ा तो वहीं दूसरी तरफ मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने सड़क को जाम कर रखा था कई घंटे सड़क जाम होने की स्थिति में हादसे की खबर जिले में जंगल की आग की तरह फैल गई एवं देखते ही देखते मौके पर विभिन्न दलों के लोग भी मौके पर पहुंचे जहां पर मौके पर पहुंचे इन नेताओं ने संबंधित मामले को लेकर अपनी अपनी राजनीति की रोटी सेकने शुरू कर दी घटना के बाद से दुर्घटना में घायल व्यक्ति को दोपहर लगभग 3:00 बजे अस्पताल की तरफ रवाना किया गया इसके बावजूद भी और कई घंटे लाश बीच सड़क पर ही पड़ी रही।