Close

SINGRAULI:दो बाइको में आमने सामने हुई भिड़ंत दो लोगों को आई गंभीर चोटें

SINGRAULI:सरई बरगवां मुख्य मार्ग पर हुआ दुर्घटना

दो बाइको में आमने सामने हुई भिड़ंत दो लोगों को आई गंभीर चोटें

SINGRAULI :जिले के सरई बरगवां मुख्य मार्ग पर स्थित धनौजा मंदिर के पास लगातार घटनाएं हो रही हैं जहां आज सुबह दो बाइको में आमने सामने से भिड़ंत हो गई .। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की एक बाइक सवार सरई से बरगवां की ओर जा रहा था और दूसरा विपरीत दिशा से आ रहा था। जहां धनुजा मंदिर के समीप पहुंचते ही दोनों में आमने सामने भिड़ंत हो गई जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जहां एक का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरई में किया जा रहा है और दूसरे की स्थिति गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल सह ट्रामा सेंटर में भार्ती कराया गया है

जहां उसका उपचार चल रहा है वही बताया जा रहा है की घायल दोनों बाइक सवारों को सरई के वार्ड पार्षद प्रेम सिंह भाटी ने अपने निजी वहां से अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया वहीं इस दौरान भाजपा के सरई मंडल अध्यक्ष व जनपद सदस्य वार्ड क्रमांक 11 गन्नई के प्रत्याशी रामधनी यादव उनसे मिलकर दोनों लोगों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली बहरहाल दोनों का इलाज अभी जारी है और चिकित्सकों का कहना है की जिला अस्पताल में भार्ती मरीज की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top