Close

SINGRAULI : अमित द्विवेदी ने छठ व्रतियों को दी शुभकामनाएं

SINGRAULI: प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने छठ व्रतियों को दी शुभकामनाएं

SINGRAULI:सूर्य उपासना का अनुपम लोक पर्व छठ आज हर्षोल्लास से सिंगरौली जिले में मनाया जा रहा है। वही सिंगरौली जिले के कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी आज सभी घाटों पर जाकर व्रतियों से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं संदेश दिए।

कांग्रेस प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने कहा कि आप सबको छठ पूजा की हृदय से बधाई देता हूँ, मंगलकामना करता हूँ। उन्होने कहा कि छठ लोक आस्था का पर्व है, पूरा समाज इससे जुड़ता है, पर्व त्यौहार सामूहिकता का दर्शन है। छठ जैसे पर्व एक आदर्श उदाहरण हैं जो 4 चरण में होता है और अंतः और बाह्य शुद्धि होती है, जल से अर्घ दिया जाता है,ये बगैर शुद्धि के नही होता।

सिंगरौली विधानसभा 80 एव नगर पालिक निगम क्षेत्रों में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी विभिन्न घाटों पर पहुंचकर व्रतियों एवं उनको उनके परिजनों को छठ पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की एवं व्रतियों के परिजनों के लिए चाय एवं दूध की व्यवस्था भी छठ घाटों में प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी के द्वारा की गई।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top