Singrauli:NCLमें सत्यनिष्ठा की शपथ के साथ हुआ “सतर्कता जागरूकता सप्ताह- 2022” का शुभारंभ
“भ्रष्टाचार मुक्त भारत – विकसित भारत की थीम पर होंगे कई आयोजन
Singrauli:NCL भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के मुख्यालय सहित सभी परियोजनाओं एवं इकाइयों में सोमवार को “भ्रष्टाचार मुक्त भारत – विकसित भारत” विषय पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2022 का शुभारंभ हुआ । इस अवसर पर एनसीएल कर्मियों ने अपने दैनिक व कार्यालयीन जीवन में सत्यनिष्ठा की शपथ ली । इस वर्ष यह सप्ताह 31अक्तूबर से 6 नवंबर तक मनाया जा रहा है |
इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/संचालन) डॉ॰ अनिंद्य सिन्हा बतौर मुख्य अतिथि व निदेशक (वित्त) श्री रजनीश नारायण बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। साथ ही मुख्यालय के विभागाध्यक्ष, कंपनी जेसीसी के सदस्य, अधिकारी संघ के प्रतिनिधि तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे |
मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/संचालन) डॉ॰ अनिंद्य सिन्हा ने सभी को सतर्कता एवं सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई एवं सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2022 के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं । उन्होने सभी से आत्मावलोकन करते हुए ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ अपना काम करने तथा अन्य लोगों के लिए अनुकरणीय उदाहरण पेश करने की बात कही । डॉ सिन्हा ने निवारक सतर्कता व भ्रष्टाचार के प्रति लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया और देश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता व स्थानीय जनमानस के उत्थान के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता व्यक्त की ।
कार्यक्रम के दौरान एनसीएल के निदेशक(वित्त) श्री रजनीश नारायण ने कहा कि हम आत्मसंयम, आत्मविश्वास व पुरुषार्थ की मदद से बड़े से बड़ा लक्ष्य हांसिल कर सकते हैं। उन्होंने सभी से सरदार वल्लभभाई पटेल की लौह इच्छाशक्ति से सीख लेते हुए, बिना किसी प्रलोभन में फसे ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों के निर्वहन का संदेश दिया ।
महाप्रबंधक(सतर्कता), एनसीएल राजीव रंजन ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान आयोजित कार्यक्रमों का ब्योरा रखा । इसके पूर्व मुख्यालय में एनसीएल के कार्यकारी निदेशक मण्डल एवं मुख्यालय के विभागाध्यक्षों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की|
सतर्कता रथ को दिखाई हरी झंडी
सोमवार को एनसीएल के कार्यकारी निदेशक मण्डल ने सतर्कता रथ को हरी झंडी दिखाई | यह रथ एनसीएल की सभी परियोजनाओं एवं आस पास के क्षेत्र में घूम कर “”भ्रष्टाचार मुक्त भारत – विकसित भारत” का संदेश जन तक पहुंचाएगा ।
एनसीएल के सभी कोयला क्षेत्रों एवं इकाइयों में भी सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा सहित कई अन्य गतिविधियों के आयोजन के साथ हुआ।