सरई पुलिस की कार्यवाही अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ महिला कारोबारी गिरफ्तार
सरई। पुलिस अधीक्षक सिंगरौली बीरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा नशे के अवैध तश्करी / कारोबारियों अपराधियों पर लगाम कसने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम महरैल मे एक महिला अपने घर के सामने अवैध रूप से बिक्री हेतु मादक पदार्थ गांजा रखें है।
सूचना से वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया, पुलिस अधीक्षक सिंगरौली बीरेन्द्र सिंह श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के निर्देशन एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) देवसर राजीव पाठक के मार्गदर्शन पर पुलिस टीम का गठन किया जाकर मुखबिर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही की गई जो आरोपिया ग्राम महरैल मे अपने घर के सामने हांथ मे झोला लिये मिली जिससे विधिसंगत पूंछताछ पश्चात मुखबिर की सूचना से अवगत कराते हुये झोला की तलाशी ली गई तो आरोपिया के पास एक झोले में 01 किलो 300 ग्राम मादक पदार्थ गाँजा जिसका कीमती 13000 रुपये का होना पाया गया।
आरोपिया का कृत्य धारा 8/20 NDPS ACT के अन्तर्गत दण्डनीय पाये जाने से मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया,आरोपिया के विरुध्द थाना सरई में अपराध क्र. 1058/2021 धारा 8/20बी NDPS ACT एक्ट कायम किया जाकर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है,
आरोपिया पिछले 02 वर्षो से मादक पदार्थ गांजा के कारोबार में लिप्त है इसके विरुध्द पूर्व मे भी धारा 8/20बी NDPS ACT एक्ट के तहत 02 प्रकरण पंजीबध्द किये जाकर कार्यवाही की गई है, उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी सरई नेहरू सिंह, सउनि पुष्पा गिरी, सउनि विश्वनाथ रावत, आर. मोहित सिंह, आर. जितेन्द्र, आर. ओमप्रकाश आर. धन सिंह डाबर, आर. हरिभजन सिंह एवं म. आर. किरण मवासे की महत्वपूर्ण भूमिका रही