Close

SINGRAULI:चुनाव नजदीक आते ही सक्रिय हुई क्षेत्रीय सांसद, NH39 का किया अवलोकन

SINGRAULI: चुनाव नजदीक आते ही जिले में जनसमस्याओं को लेकर सक्रिय दिख रही सिंगरौली सीधी सांसद ने आज सजहर घाटी का किया अवलोकन।

सीधी सिंगरौली संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती रीति पाठक चुनाव नजदीक आते देख काफी सक्रिय नजर आ रही हैं सांसद रीति पाठक ने सजहर घाटी में पहुंचकर nh-39 सड़क फोरलेन का अवलोकन करते हुए एमपी आरडीसी के अधिकारियों एवं संविदाकार को दिए आवश्यक निर्देश दिए कहां की समय-सीमा में पूर्ण करें कार्य।

ताकि जल्द से जल्द आवागमन सुचारू रूप से आरंभ हो सके। ताकि जनता जनार्दन को आवागमन में होने वाली परेशानियों से निजात मिल सके इसके लिए जो समय सीमा तय की गई है उस समय सीमा के अंदर कार्य को पूर्ण करें यदि कहीं भी अड़चनें आती है तो जिले के अधिकारियों से चर्चा करें और मुझे भी अवगत कराएं।

वहीं मौजूद कलेक्टर अरुण कुमार परमार ने संविदाकार को निर्देशित करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा मशीनों की संख्या बढ़ाए गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखें इसकी शिकायत नहीं मिलनी चाहिए निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण हो और हर संभव प्रयास करें कि फरवरी-मार्च महीने के अंदर तक में सीधी सिंगरौली तक का आवागमन टूलेन का पूर्ण हो जाए साथ ही यह भी कहा कि इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top