SINGRAULI NEWS: जिले के जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय पर अनूपपुर जिले के निवासी कृष्ण कुमार गुप्ता ने पहुंचकर आवेदन देते हुए बताया कि मैं जिला मुख्यालय बैढ़न में उर्मिला देवी के मकान में किराए पर रहता हूं ,और कुछ दिन पूर्व तथाकथित भाजपा(BJP) के वरिष्ठ नेता भोला साह के द्वारा मेरे बच्चों की नौकरी लगवाने के नाम पर ₹100000 लिया गया है.
और आज 3 से 4 महीने बीत गए लेकिन नौकरी नहीं लगवाई गई। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने पहले हमसे हमारे मकान मालिक के सामने ₹20000 लिए हैं उसके बाद ₹10000 फोनपे के माध्यम से लिया गया है और ₹70000 फिर से लिया गया है.
पीड़ित ने बताया कि 1 साल के दौरान उनसे जो जो बातें हुई हैं उसका कॉल रिकॉर्डिंग भी हमारे पास उपलब्ध है जिसमें उन्होंने यह सारी बातें कही है अब पीड़ित के द्वारा भाजपा नेता से कहा जा रहा है कि हमें हमारा पैसा दे दिया जाए जिससे हम अपने घर जाकर कुछ रोजगार कर सकें.
लेकिन भाजपा (BJP)नेता के द्वारा केवल टालमटोल किया जा रहा है जिसके संबंध में पीड़ित ने कोतवाली थाने में शिकायत की लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई अब पीड़ित ने कलेक्टर महोदय के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर संबंधित के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है और दिए गए पैसे को वापस दिलाने की भी मांग की है।