मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ Madhya Pradesh Football Association के तत्वाधान में राष्ट्रीय नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता 26 मार्च से छत्तीसगढ़ भिलाई में आयोजित की जा रही है जिला फुटबॉल संघ सिंगरौली की अनीशा सिंह शिरकत करेगी नेशनल कैंप का आयोजन बालाघाट मैं किया गया था.
जिसमें सिंगरौली की तीन खिलाड़ियों का कैंप में सिलेक्शन किया गया था अनीशा सिंह का चयन किया गया यह सिंगरौली के लिए बहुत गर्व की बात है जिला में पहली बार बालिका की टीम बनाई गई थी एनटीपीसी (NTPC) के ग्राउंड में कोच असगर अली जी के द्वारा हर रविवार को प्रैक्टिस मैच किया जाता है बाकी दिन राजमाता चुन कुमारी स्टेडियम में प्रैक्टिस मैच कराया जाता है फुटबॉल की टीम को बढ़ाने के लिए एनटीपीसी का सबसे बड़ा योगदान रहता है.
मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ Madhya Pradesh Football Association के सचिव श्री अमित रंजन देव जी मध्यप्रदेश के कोच श्री आशीष पिल्लई जी मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ के सह सचिव एवं जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष श्री आर पी पटेल जी जिला सचिव लवकुश कुमार तिवारी जी जिला कोषाध्यक्ष असगर अली जी जिला उपाध्यक्ष अफसर हुसैन जी जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह जी जिला सह सचिव संजय गौतम जी बाल गोविंद सिंह जी जिला कोच परम अस्वार जी जिला सदस्य महेंद्र सिंह जी राजा एकका जी हरेंद्र सिंह जी राहुल वैश्य जी जिला पीआरओ अजय द्विवेदी जी ओम प्रकाश तिवारी जी खेल एवं युवा कल्याण विभाग से धीरज डोंगरे जी राकेश मिश्रा जी सुनीता मिश्रा जी जगदीश सिंह जी अन्य सभी पदाधिकारियों बहुत-बहुत बधाई दी जिला फुटबॉल संघ के सचिव ने जानकारी दी मई में अंडर-17 बालिका लीग मैच है मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ द्वारा की जाएगी जिसमें सभी जिले की बालिका फुटबॉल मैच में भाग ले सकती हैं।