Martyrs Day : सिंगरौली के राजीव चौक पर स्थित अखिल भारतीय नौजवान सभा के कार्यालय में शहीद दिवस के अवसर पर वीर सपूतों को याद किया गया ।
इस अवसर पर अखिल भारतीय नौजवान सभा (Akhil Bharatiya Naujawan Sabha) के दर्जनों युवाओं सहित समाजसेवी एवं स्थानीय जन मौके पर रहे मौजूद इस अवसर पर भगत सिंह राजगुरु एवं सुखदेव क्रांतिकारियों की तस्वीरों के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई ।
आज देश के लिए लड़ते हुए अपने प्राणों को हंसते-हंसते न्यौछावर करने वाले तीन वीर सपूतों का शहीद दिवस है। 23 मार्च यानि क्रांतिकारी वीर भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव का बलिदान दिवस (Sacrifice Day.)। यह दिवस न केवल देश के प्रति सम्मान और हिंदुस्तानी होने वा गौरव का अनुभव कराता है, बल्कि वीर सपूतों के बलिदान को भीगे मन से श्रद्धांजलि देता है।
समाजसेवी अरुण सिंह ने कहा
अखिल भारतीय नौजवान सभा (Akhil Bharatiya Naujawan Sabha) के कार्यालय में शहीद दिवस के अवसर पर मौजूद समाजसेवी अरुण सिंह ने कहा कि आज भगत सिंह का शहादत दिवस गांव-गांव में मनाने की आवश्यकता है और नौजवानों में संघर्ष तेज करने की परंपरा को कायम रखना है। उन्होंने कहा कि नौजवानों की गरीबी एवं बेरोजगारी भगत सिंह के आदर्श से ही मिट सकती है। देश में नौजवानों को दुसरी आजादी के लिये लड़ाई लडने की आवश्यकता है।
देश में अमीरी और गरीबी के बीच की खाई को भगत सिंह के रास्ते पर चलकर ही दूर कि जा सकता है। शहीदों को उनके उज्ज्वल चरित्रों को बस याद किया जा सकता है कि ऐसे मानव भी इस दुनिया में हुए हैं, जिनके आचरण किंवदंति हैं। भगत सिंह ने अपने अति संक्षिप्त जीवन में वैचारिक क्रांति की जो मशाल जलाई, उनके बाद अब किसी के लिए संभव न होगी। ‘आदमी को मारा जा सकता है उसके विचार को नहीं। बड़े साम्राज्यों का पतन हो जाता है लेकिन विचार हमेशा जीवित रहते हैं ।
भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर 1907 को हुआ था और 23 मार्च 1931 को शाम 7.23 पर भगत सिंह, सुखदेव तथा राजगुरु को फांसी दे दी गई। साल 1928 में एक अंग्रेज पुलिस अधिकारी जॉन सॉन्डर्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में ही तीनों क्रांतिकारियों भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी की सजा सुनाई गई थी। उस दौर में लार्ड इरविन ने इस हत्या के मुकदमें के लिए एक विशेष ट्रिब्यूनल का गठन किया था। जिसके बाद तीनों को 23 मार्च 1931 को लाहौर के सेंट्रल जेल में फांसी दे दी गई थी।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय सिंगरौली में भगत सिंह का शहादत दिवस उनके बलिदानों को याद करते हुए भगत सिंह अमर रहे नारों के साथ पुष्प अर्पित कर मनाया गया जिसमें पार्टी के जिला सह सचिव राजकुमार शर्मा अरुण सिंह कामेश्वर सिंहअखिल भारतीय नौजवान सभा के पदाधिकारी बी एम नाम देव आनंद शाह बृजेश जायसवाल अक्षय साकेत अरविंद नामदेव सहित अन्य साथी उपस्थित रहे।