SINGRAULI NEWS : सिम्प्लेक्स कालोनी विन्ध्यनगर में एक महिला जली अवस्था में पड़ी हुई लाश की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
घटना की सूचना लगते ही विंध्यनगर पुलिस हरकत में आई एवं मौके पर पहुंचकर फल पंचनामा कर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई दरअसल अंधी हत्या कांड को 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि विंध्य नगर पुलिस ने अंधी हत्या का खुलासा कर दिया।
हवसी प्रेमी ही निकला कातिल (Lustful lover turns out to be the murderer)
बीते बुधवार दिनांक 22.03.2023 को थाना विन्ध्यनगर पुलिस को सूचना मिली कि सिम्प्लेक्स कालोनी विन्ध्यनगर में एक महिला जली अवस्था में पड़ी हुई है,
जिसकी मृत्यु हो चुकी है। सूचना पर थाना प्रभारी विन्ध्यनगर शंखधर द्विवेदी अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे तो मृतिका सोमवारी अगरिया जो अपने लड़के रामनाथ उम्र 17 वर्ष के साथ रहती थी, जिसके पति की मृत्यु करीब 03 वर्ष पूर्व हो चुकी थी। जलकर अज्ञात कारणों से मृत हालत में पाई गई, जिसपर थाना विन्ध्यनगर में मर्ग क्रमांक 13/2023 धारा 174 जा.फौ. कायम कर जांच कर मामले को विवेचना में लिया।
अभी हत्याकांड की खबर क्षेत्र में जंगल के आग की तरह फैल गई जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी संबंधित मामले में पुलिस हरकत में आई एवं मामले के खुलासे को लेकर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी जैसे-जैसे पुलिस की जांच पड़ताल आगे बढ़ती गई वैसे-वैसे हत्या की साजिश रचने वाले कातिल के करीब विंध्यनगर पुलिस पहुचती रही, जांच के दौरान पाया गया कि मृतिका के यहां रामलाल नाम के व्यक्ति का आना जाना था,
जो घटना की रात में भी सिम्प्लेक्स कालोनी में मृतिका के घर आया था और मृतिका से बात बिवाद कर रहा था इस दौरान मृतिका का पुत्र रामनाथ मां से झगड़ा करने से मना करने पर रामलाल उर्फ रामू उसे भी मारने के लिये दौड़ाया था, जो डरवश लड़का अपनी भाभी के घर चला गया और करीब 02 घंटे बाद वापस आने पर उसकी मां जली हुई हालत में मरी पड़ी होना पाया ।
थाना प्रभारी द्वारा उक्त घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, पुलिस द्वारा आरोपी की खोजबीन हेतु टीमें लगाई गई थीं, लगातार तलास करने पर आज दिनांक 23.03.2023 को आरोपी दस्तयाब हुआ। पूछताछ पर आरोपी द्वारा बताया गया कि सोमवारी अगरिया से करीब 02 वर्ष से उसके संबंध बन गये थे एवं करीब 4 माह से वह उसके घर में ही रहने लगा था।
घटना दिनांक को सोमवारी अगरिया तबियत खराब होने की बजह से जल्दी सो गई थी तथा आरोपी बार- बार उसे जगाकर संबंध बनाना चाह रहा था, मृतिका के मना करने पर और घर से बाहर निकल जाने के कारण आरोपी मृतिका को मारपीट करने लगा,
जिससे मृतिका आगन में गिर गई और बेहोस हो गई तब आरोपी कोयला जलाने के लिये घर में रखे डीजल को मृतिका के ऊपर डालकर आग लगाकर फरार हो गया था। पूछताछ में आरोपी द्वारा अपनी पूर्व पत्नी की मृत्यु भी आग से जलने से होना बताया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।