SINGRAULI NEWS : कुस्ती संघ (wrestling association) के अध्यक्ष एस डी सिंह एवं संघ के समस्त पदाधिकारियों के नेतृत्व में खेल का हुआ आयोजन साथ ही जो प्रतिभागी चयनित किये जाएगे.
उन्हे आगामी 13 अप्रैल से 15 अप्रैल को जबलपुर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का होगा आयोजन जिसमे उन्हे खेलने का मिलेगा मौका। जिले में खेल से जुडे युवाओं को खेलने का मिलेगा मौका। इस प्रतियोगिता में खेल से जुड़े युवा साथी ले सकते हैं भाग! आज के इस प्रतियोगिता में कई छात्र छात्राऐं रहे उपस्थित!
सह सचिव प्रदीप कछवाहा ने समापन के अंत में आभार प्रकट किया आये हुए अतिथियों का! साथ ही कई विद्यालयों जिसमें सेंट जोसेफ स्कूल वैढ़न काईट्स राईस पब्लिक स्कूल वैढ़न बरगवां और चितरंगी के महिला पुरुष पहलवानों ने लिया भाग!
आज के इस आयोजन को सफल बनाने में इनकी रही उपस्थिति कुश्ती संघ के अध्यक्ष एसडी सिंह , उपाध्यक्ष अमित राज, उपाध्यक्ष सुखचैन शुक्ला,सुभाष चंद्र वैश्य, सचिव डा. विनोद राय, कालेज के प्राचार्य एम यू सिद्धकी कोषाध्यक्ष नटवरदास अग्रवाल, सहसचिव प्रदीप कछवाहा ,पंकज सिंह सुनिल जायसवाल ,सन्तोष सोनी, रमेश दुवे अतुल मिश्रा, बृजेश शुक्ला।