SINGRAULI NEWS : विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सिंगरौली पहुंचे भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने शहर के सत्या होटल में पत्रकार वार्ता कार्यक्रम में जिले के पत्रकारों से रूबरू होते हुए आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी की सरकार की योजनाओं सहित आगामी चुनावों के मद्देनजर युवाओं को साधने के लिए बतौर अध्यक्ष सिंगरौली में पहली बार पहुंचे हैं।
अपनी बातों को रखते हुए भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष मैंने कहा कि संगठन विस्तार से लिखकर कोरोनावायरस की मदद सहित पंचायत समितियों का निर्माण नए मतदाताओं को सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार से लेकर प्रदेश के युवाओं को भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से रूबरू कराने के लिए युवा मोर्चा की भूमिका को अहम माना है श्री पवार ने कहा कि युवा मोर्चा लगातार प्रदेश के युवाओं को जागरूक कर रहा है इसके साथ ही युवाओं के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा कई महत्वाकांक्षी योजनाओं को चलाया जा रहा है।
श्री पवार ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि भाजपा सरकार युवाओं के समग्र विकास के लिए संकल्पित है युवाओं के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए जो युवा नीति लांच की गई है उसमें शिक्षा कौशल रोजगार उद्यमिता युवा नेतृत्व सामाजिक कार्य स्वास्थ्य खेल पर्यावरण जागरूकता सहित विभिन्न क्षेत्रों का समावेश है।
खेलेगा मध्य प्रदेश कार्यक्रम का 743 मंडलों में हुआ आयोजन
पत्रकार वार्ता में जिन बातों पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बात कर रहे थे और बातों को गौर करें तो सिंगरौली जिले में जिस तरह से नशे के सौदागर उनके साथ में क्षेत्र के युवा तेजी से नशे के आगोश में समाते जा रहे हैं.
वह इस बात की तरफ इंगित करता है कि क्षेत्र में लगातार नशे का कारोबार बढ़ा है ऐसे में युवाओं की बात करने वाले युवा मोर्चा संगठन की कथनी करनी में अंतर स्पष्ट दिखाई पड़ता है। मध्य प्रदेश कार्यक्रम को प्रदेश के 743 मंडलों में आयोजित किया गया जिसमें की प्रदेश के युवाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एवं खेलों में प्रदेश के युवाओं को बेहतर माहौल देकर प्रतिभाओं को निखारा जा रहा है.
इतना ही नहीं श्री पवार ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा केवल राजनीतिक गतिविधियों तक सीमित नहीं रहता है बल्कि सामाजिक पर्यावरण जैसे अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के लिए भी तत्पर रहता है रक्तदान कैंप हो स्वच्छता अभियान हो जरूरतमंद लोगों तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाना हो युवा मोर्चा का हरा भरा मध्यप्रदेश अभियान हो जिसमें स्वयं देश की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहभागिता की पूरे युवा मोर्चा ने लाखों की संख्या में पौधारोपण किया है.
खेलेगा मध्यप्रदेश अभियान में हजारों की संख्या में युवाओं ने खेलकूद प्रतियोगिता में सहभागिता की पारंपरिक खेलों को शामिल कर उन्हें बढ़ावा दिया। गौरतलब हो कि क्षेत्र की सांसद रीति पाठक के द्वारा एनटीपीसी सीएसआर से करोड़ों रुपए स्टेडियम निर्माण सीधी जिले के मायापुर क्षेत्र में निर्मित कराया था यह बात अलग है कि संबंधित मामले में लगभग 3 वर्ष बीत जाने के बावजूद थी अब तक स्टेडियम अपने अस्तित्व में नहीं आ सका है ऐसे में भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष के दावे खोखले दिखाई पड़ रहे हैं। हालांकि संबंधित मामले में प्रश्न के जवाब में श्री पवार ने कहा कि यदि इस तरह का कोई मामला है .
तो संबंधित मामले को लेकर जांच की मांग करेंगे एवं जो भी इस पूरे कृत्य में दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की बात श्री पवार कह रहे हैं। खिलते कमल अभियान चलाकर मध्य प्रदेश की युवा नीति हेतु 8000 से ज्यादा युवाओं से सुझाव एकत्रित किए गए एवं मध्यप्रदेश में बनी युवा नीति में मुख्यमंत्री ने अधिक से अधिक सुझावों को शामिल किया है।
वर्ष 2003 के बाद बदली मध्य प्रदेश की तस्वीर
पत्रकार वार्ता के दौरान भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने कहा कि 2003 के पूर्व में मध्यप्रदेश बीमारू राज्य हुआ करता था भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश में सरकार बनने के बाद से लगातार मध्यप्रदेश राज्य तरक्की कर रहा है एवं बीमारू राज्य से निकलकर अब यह विकसित राज्य के रूप में जाना जा रहा है।
आपको बताते चलें कि 2008 में सिंगरौली जिला अस्तित्व में आने के बाद से अपने अंदर कई औद्योगिक इकाइयों को समाहित किए हुए हैं वहीं दूसरी तरफ सिंगरौली जिले में प्रदूषण का ग्राफ भी लगातार बढ़ता चला गया संबंधित मामले में स्थानीय लोगों के द्वारा एनजीटी सहित सर्वोच्च न्यायालय तक की शरण ली जा चुकी है परंतु क्षेत्र में फैल रहे प्रदूषण के मामले पर जिले के जनप्रतिनिधि पूरी तरह से उदासीन दिखाई पड़ते हैं
भारतीय जनता युवा मोर्चा Bharatiya Janata Yuva Morcha के प्रदेश अध्यक्ष के दावे यहां पर भी खोखले साबित हो रहे हैं। भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने युवा चौपाल के संबंध में बात करते हुए कहा कि पंचायत और वार्ड स्तर पर युवा चौपाल का आयोजन जारी है.
अभी तक प्रदेश में 10500 से ज्यादा चौपालों का आयोजन किया जा चुका है जिसमें 300000 से ज्यादा युवा नव मतदाता शामिल हुए हैं युवा मोर्चा ने मध्य प्रदेश की प्रत्येक पंचायतों और वार्डों में इन युवा चौपालों को संपन्न करने का लक्ष्य रखा है। 6 अप्रैल से शुरू हुए इस अभियान में मुख्यमंत्री प्रदेश अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधि वरिष्ठ नेता गण शामिल हुए खास बात यह है.
कि इन युवा चौपालों में विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय नव मतदाताओं का सम्मान किया जा रहा है इन चौपालों में युवा नीति केंद्र और प्रदेश में भाजपा सरकार के विकास कार्यों योजनाओं पर चर्चा की जा रही है साथ ही साथ भाजपा की रीति नीति से भी उन्हें अवगत कराया जा रहा है इन चौपालों में कहीं-कहीं युवा नव मतदाता भी सदस्यता ले रहे हैं।
भाजयुमो नेताओं के अपराधिक बातों को लेकर भड़के प्रदेश अध्यक्ष
सिंगरौली जिले के कई भाजपा नेताओं को आपराधिक गतिविधियों में भी संलिप्त पाया गया था ऐसे में पार्टी की रीति नीति पर भी सवालिया निशान खड़ा होता रहा है। सिंगरौली जिले के भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र पाल सिंह के ऊपर भी पूर्व में कई तरह की आपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं।
भारतीय जनता युवा मोर्चा Bharatiya Janata Yuva Morcha के द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेताओं के कृतियों को लेकर जब अपनी बात रखी तो संबंधित बातों को सुनकर प्रदेश अध्यक्ष अपना आपा खोते नजर आए जिस पर उन्होंने कहा कि अपराध कायम होना एवं अपराध सिद्ध होना दोनों अलग-अलग बातें हैं।
आपको बताते चलें कि जिले के भाजपा नेताओं में से कई नेता ऐसे भी हैं जिनके ऊपर आपराधिक मामले पंजीबद्ध हो चुके हैं तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा नेताओं की मनमानी यों का दौर यहीं नहीं थमा है भाजपा नेताओं के वाहनों में नियमों की धज्जियां उड़ाते आए दिन देखा जा रहा है जैसे कि गाड़ियों में हूटर लगाकर सड़क पर चलते यह वाहन आम जनता को परेशान करने से भी बाज नहीं आते हैं
40% से 50% युवाओं को विधानसभा चुनाव में दिया जा सकता है मौका
मध्यप्रदेश Madhya Pradesh राज्य में आगामी होने वाले विधानसभा चुनावों के संबंध में सवालों का जवाब देते हुए भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मध्य प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनावों में मध्य प्रदेश की 230 सीटों में से 40 से 50% सीटों में युवाओं को मौका दिए जाने की बात कह रहे हैं ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के इन दावों पर भारतीय जनता पार्टी आखिरकार युवाओं को कितना तवज्जो देगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा वहीं युवाओं को साधने का कोई भी कसर भारतीय जनता युवा मोर्चा छोड़ने के मूड में दिखाई नहीं पड़ रहा है