Close

महाराष्ट्र में बंधक बनाये गये सिंगरौली के सात श्रमिकों को पुलिस द्वारा कराया गया मुक्त

SINGRAULI NEWS : सिंगरौली जिले के सात बच्चों को बिना पैसे दिये बंधक बनाकर महाराष्ट्र के अहमदनगर में कार्य कराया जा रहा था।

पीड़ित के पिता की शिकायत पर सरई पुलिस की सक्रियता से पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा एक टीम गठित की गयी। पुलिस टीम ने महाराष्ट्र जाकर बंधक बनाये गये मजदूरों को मुक्त कराया तथा लोकल एजेंट को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। बंधक से दस्तयाब हुये सभी 07 बच्चों से पुलिस अधीक्षक श्री मो. यूसुफ कुरैशी व्यक्तिगत रूप से रू-ब-रू होकर उनका हाल चाल लिया गया एवं उनके साथ हुये घटनाक्रम को बारीकी से पूछतांछ कर संबंधित के विरूद्ध कडी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।

अहमद नगर महाराष्ट्र Maharashtra में पैसो की लालच देकर बेगारी के नाम पर बंधक बनाये गये जिले के 07 बच्चों को सिंगरौली पुलिस टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाकर बंधक से मुक्त कराकर सकुशल जिला सिंगरौली में अपने परिवार से मिलाया परिजनों ने सह्दय से पुलिस का धन्यवाद किया।

मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 26/04/23 को श्यामबिहारी जायसवाल अपने बेटे व्यकंट रमन जायसवाल के संबंध में इस आशय की रिपोर्ट किये कि हंसलाल जायसवाल उर्फ गोलू जायसवाल निवासी ग्राम कटई के द्वारा पैसों की लालच देकर मेरे बच्चे को बहला फुसलाकर महाराष्ट्र ले गया है। बच्चे के द्वारा वहॉ से आने के लिये बोला था, लेकिन उसे आने नही दिया जा रहा बताया और अब मोबाईल से भी बात नहीं हो रही है।

उक्त शिकायत को चौकी प्रभारी निगरी थाना सरई के द्वारा गंभीरतापूर्वक लेते हुये पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक, जिला सिंगरौली  मो. यूसुफ कुरैशी द्वारा शिकायत को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुये एवं शिकायत का बंधक श्रमिक किस्म के रूप करते हुये तत्परतापूर्वक बंधक से मुक्त कराये जाने हेतु पुलिस टीम का गठन कर रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत बच्चे को लाये जाने के निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली द्वारा उक्त शिकायत की गंभीरता से श्री के.पी. वेंकाटेश्वर राव अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, रीवा जोन, रीवा को अवगत कराते हुये उनके निर्देशन एवं उनकी अनुमति उपरांत टीम को अहमदनगर महाराष्ट्र रवाना किया गया।

पुलिस टीम द्वारा द्वारा आरोपी हंसलाल जायसवाल उर्फ गोलू निवासी ग्राम कटई के मोबाईल लोकेशन के आधार पर अपहृत बच्चे की तलाश में अहमद नगर महाराष्ट्र गई। तलाश में यह पाया गया कि क्लासिक व्हील रिम कंपनी के एक रुम में अपहृत व्यकंट रमन को रखा गया है,

पुलिस टीम लोकल पुलिस प्रशासन के सहयोग एवं कडी मेहनत से अपहृत के पास पहुंच कर दस्तयाब बच्चे को दस्तयाब किया गया। अपहृत बच्चे की दस्तयाबी उपरांत यह भी खुलासा हुआ कि उक्त लडके के अतिरिक्त अन्य 06 लड़के जो कि सिंगरौली जिला के निवासी है उन्हें भी बंधक बनाया जाकर रखा गया है एवं बिना पैसे दिये श्रम कराया जा रहा है।

 दस्तयाब सभी 07 लड़कों ने पुलिस टीम को बताया कि पैसे की लालच देकर आरोपी हंसलाल उर्फ गोलू जायसवाल व उसके साथियों द्वारा यहॉ लाया गया था.

मजदुरी का पैसा मांगने पर हमारे साथ मारपीट की जाती है एवं मजदूरी का पैसा नही दिया जाता है और कमरे में बंद करके रखा जा रहा है। उक्त गंभीर मामले के संबंध में पुलिस टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली को घटना के संबंध में विस्तृत में अवगत कराया गया कि अपहृत बच्चे के अतिरिक्त अन्य 06 जो जिला सिंगरौली के है उन्हें भी बंधक बनाया गया है।

पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा मामले को गंभीरता से लेते वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये महाराष्ट्र पुलिस प्रशासन से सिंगरौली पुलिस टीम का सहयोग प्रदान करने के लिये कहा गया। तारतम्य में अहमदनगर, महाराष्ट्र पुलिस प्रशासन द्वारा सिंगरौली पुलिस टीम Singrauli Police Team का पूर्ण सहयोग करते हुये 07 लड़कों को बंधक से मुक्त कराया गया, जिन्हें सिंगरौली पुलिस टीम ने जिला सिंगरौली लाया जाकर जॉच कार्यवाही प्रारम्भ की गई।

बंधक सभी 07 बच्चों से विस्तृत पूछताछ की गई तो पता चला की आरोपी हंसलाल जायसवाल उर्फ गोलू द्वारा सुखवेन्द्र कुमार साहू एवं सुनील जायसवाल, प्रिंस केवट, वीरेन्द्र कुशवाहा, व्यकंट, विजय और कौशलेन्द्र को बहला-फुसला कर काम दिलाने के लिए अहमद नगर महाराष्ट्र ले जाया जाकर रिम कंपनी में 500-500 रुपये प्रतिदिन की मजदूरी पर सभी लड़को को काम दिलाया मजदूरी का पैसा मांगने पर आरोपी गोलू तथा रिम कंपनी के लोगो द्वारा हमारे साथ बेल्ट व पाइप से मारपीट किये व गाली गलौच देकर बोले की तुम लोगो से ऐसे ही बिना मजदूरी के बेगारी करवाएगें और दुबारा मजदूरी का पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई और हम सभी 07 लड़कों को एक कमरे में बंद कर दिया गया।

मानव दुर्व्यापार में संलिप्त आरोपी हंसलाल जयसवाल उर्फ गोलू पिता अंजनी जायसवाल निवासी ग्राम कटई, थाना सरई जिला सिंगरौली के विरूद्ध थाना सरई, जिला सिंगरौली में अपराध क्रमांक 499/23 धारा 370, 323, 294, 506, 342, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

  सम्पूर्ण कार्यवाही में एस.डी.ओ.पी. देवसर वीरेन्द्र धार्वे, निरीक्षक नेहरू सिंह खण्डाते, उप निरीक्षक प्रियंका सिंह बघेल, सउनि विनोद सिंह चौहान, आर.543 राजेश प्रजापति एवं जिले की सायबर सेल टीम की सराहनीय भूमिका रही है।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top