Close

अंग्रेजों की भाती लूटने का काम कर रही है भाजपा सरकार : प्रवीण सिंह चौहान

SINGRAULI NEWS : जिला खनिज संपदा से भरा हुआ है जिले के डिस्टिक मिनिरल फंड District Mineral Fund से अरबों रुपए प्राप्त होने वाली राशि का अधिकार जिले का है .

उक्त राशि को जिले के विकास में खर्च किया जाना चाहिए मध्य प्रदेश को सर्वाधिक टेक्स्ट पेड करने के बाद डिस्टिक मंडल फंड की राशि को भी शिवराज सिंह की कुटिल नजरों से बचाया नहीं जा सका जहां एक ओर शिवराज सिंह सिंगरौली जिले में आकर झूठे और लच्छेदार भाषण देकर के जनता को लुभाने का काम करते हैं.

तो दूसरी ओर जिले की बड़ी पैमाने पर मिलने वाले डिस्टिक मिनिरल फंड को उठाकर भोपाल ले जाते हैं और अपने स्वयं के जिले और इर्द-गिर्द खर्च करने का काम कर रहे हैं.

बहुत ही खेद और दुख का विषय है कि सिंगरौली जिले में 3 विधायक हैं और भारतीय जनता पार्टी Bharatiya Janata Party के एक सांसद हैं वह भी भारतीय जनता पार्टी की है जनता ने भारतीय जनता पार्टी को इस जिले से पर्याप्त समर्थन दिया उसका खामियाजा इस जिले की जनता को अपना अरबों रुपए लुटा कर भरना पड़ रहा है.

उक्त डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड से जिले की दूर अंचल की सड़कें चाहे वह चितरंगी की सरई माडा क्षेत्र की सड़कें स्वास्थ्य व शिक्षा या शहर के विकास के लिए बड़े पैमाने पर डिस्टिक मंडल फंड का खर्च 15 महीने की कांग्रेस सरकार के दरमियान किया गया और डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड District Mineral Fund से व्यापक पैमाने पर कांग्रेस की सरकार में विकास भी हुए किंतु जैसे ही भाजपा की सरकार लूट खसोट की सरकार बनी शिवराज सिंह ने इस डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड को लूट करके भोपाल ले गए आज हमारा जिला विद्युतीकरण सड़कों का निर्माण स्कूल की मरम्मत जैसे तमाम विकास कार्यों से वंचित होता जा रहा है.

जबकि डिस्टिक मंडल फंड District Mineral Fund  का उपयोग जिले के स्वास्थ्य शिक्षा और विकास के लिए खर्च होने चाहिए थे लेकिन न तो जिले के तीन विधायक और सांसद की कभी हिम्मत अपने मुख्यमंत्री से यह पूछने को हुई कि आखिर हमारे जिले का डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड आप हमसे लूटकर क्यों ले जा रहे हैं.

ऐसे में सिंगरौली जिले की जनता को आने वाले चुनाव में इस बात को समझने की आवश्यकता है कि इस जिले की जनता के साथ भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि और इनके प्रदेश के मुख्यमंत्री कितना बड़ा सौतेला व्यवहार कर रहे हैं 100 किलोमीटर की nh39 का निर्माण नहीं हो पा रहा है आवागमन पूरी तरीके से भी पटरी पर है सिर्फ सिंगरौली जिले के रुपए का दोहन करने का काम भाजपा सरकार कर रही है हमारा अधिकार हमारा पैसा हमसे लूट कर ले कर जा रहे हैं.

इस बात को सिंगरौली जिले के एक-एक आम आवाम तक पहुंचाने का काम करूंगा बहुत जल्द ही इस मुद्दे को लेकर के आंदोलन और प्रदर्शन करूंगा और सिंगरौली जिले के अधिकारों की लड़ाई लड़ करके डीएमएफ DMF की लूटी हुई राशि को वापस लाने का काम करूंगा मेरे द्वारा सूचना अधिकार के तहत जिले में वर्ष 2020 21 21 22 में कितनी डीएमएफ की राशि प्राप्त हुई कितना हमारे जिले में खर्चा और कितना शिवराज सिंह ले गए इसकी जानकारी चाही गई थी.

किंतु जिले के आला अधिकारियों ने देने से मना कर दिया जबकि उक्त जानकारी को देना प्रशासन की जिम्मेदारी है और सिंगरौली जिले के हर आम आवाम को उक्त जानकारी से अवगत होना चाहिए आने वाले चुनाव में डीएमएफ की राशि का मुद्दा एक बड़ा मुद्दा होगा इसे सिंगरौली की हर आम आवाम को समझने की आवश्यकता है किस भारतीय जनता पार्टी Bharatiya Janata Party की सरकार में उनके साथ और उनके जिले के विकास के साथ कितना बड़ा छल किया जा रहा है और उनके द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि मौन धारण किए हुए सिंगरौली का विकास लेकर अपना विकास कर बैठे हैं.

अगर वह जनता के सच्चे सेवक है और जनप्रतिनिधि हैं तो उन्हें सड़क पर आकर के सिंगरौली जिले के विकास के लिए सिंगरौली जिले के डीएमएस फंड के पैसे के लिए लड़ाई लड़नी चाहिए मैं बहुत जल्द योजनाबद्ध तरीके से इस मुद्दे को लेकर के जिले में आंदोलन करूंगा और डीएमएफ की राशि को जिले में पुनः वापस लाने का काम करूंगा

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top