International labor day : अमलोरी परियोजना द्वारा दिनांक 01.05.2023 को अतराष्ट्रीय मजदूर दिवस के उपलक्ष्य मे खनिक अभिनंदन दिवस का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम मे सर्व प्रथम प्रातः 8:15 बजे परियोजना के मुखिया, क्षेत्रीय महाप्रबन्धक अमलोरी क्षेत्र आलोक कुमार द्वारा शहीद स्मारक Memorial पर पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजली दी गई जिसमे के॰औ॰सु॰ब॰ के जवानों द्वारा राष्ट्रहीत मे शहीद हुए कर्मचारियों के लिए शस्त्र झुका कर दो मिनट का मौन रखा गया । तत्पश्चात क्षेत्रीय महाप्रबन्धक कार्यालय अमलोरी क्षेत्र के प्रांगण मे परियोजना के वरिष्ठ कर्मचारी गंगा प्रसाद मिश्रा के द्वारा फहराया गया ।
कार्यक्रम के अगली कड़ी मे कल्याण मंडपम अमलोरी क्षेत्र मे क्षेत्र के मुखिया कुमार के नेतृत्व मे स्वागत भाषण एवं अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के संदेश का वाचन स्टाफ अधिकारी (कार्मिक), पीके त्रिपाठी द्वारा किया गया साथ ही साथ उपस्थित सभी श्रमिक संघ के प्रतिनिधियों द्वारा श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य मे परियोजना के सभी श्रमिकों को संबोधित करते हुए उद्बोधन दिया गया ।
आलोक कुमार ने अपने उद्बोधन में सभी श्रमिकों का देश की ऊर्जा जरूरत में उनके योगदान हेतु प्रशंशा की तथा प्रबंधन द्वारा श्रमिकों के हित में नवीन कल्याणकारी कार्यों को करते रहने का आश्वासन दिया। उन्होंने कोल इंडिया Coal India स्तर पर नवीन यंत्रो, नवाचार प्रयोगो तथा श्रमिकों के हित मे किए जा रहे कल्याणकारी गतिविधियो के बारे मे चर्चा करते हुए वर्तमान मे पर्यावरण तथा सामुदायिक विकास के प्रयासो की सराहना की।
इसी तारतम्य मे वर्ष 2022-23 मे अपने अपने क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले 108 कर्मचारियों को प्रोत्साहन हेतु प्रशस्ति पत्र एवं उपहार भी भेंट किया गया ।
उललेखनिए है की कल दिनांक 30.04.2023 को परियोजना से सेवानिवृत हुए हुए 08 साथियो का भी सम्मान समारोह आज ही आयोजित किया गया तथा खनिक अभिनंदन समारोह के दौरान ही उनका भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्रमिक संघ प्रतिनिधियों, सीएमओएआई प्रतिनिधि, के साथ साथ विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।सभा का सफल संचालन आर पी गुप्ता प्रबधंक (खनन) द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री अमरेंद्र कुमार उप प्रबंधक (सामुदायिक विकास) द्वारा किया गया।