Brutal Murder : जिले के माडा थाना क्षेत्र अंतर्गत कछरा गांव में उस समय मातम पसर गया ।जब शराब पीने के चक्कर में दो पक्षों में हुई मारपीट में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार सोमवार की दरमियानी रात में कछरा गांव में मृतक रामकिशन बैैैगा पिता सुखई बैगा उम्र 36 वर्ष के साथ उसके दो मित्र पन्ने लाल बैैैगा का पिता बद्री बैैैगा और मुन्नी लाल पिता बद्री बैैैगा ने साथ में बैठकर शराब पिया जिसके बाद कुछ उनके बीच कहासुनी हुई और इसी कहासुनी के बीच दोनों आरोपियों ने मृतक राम किशन बैैैगा के ऊपर लाठियों से हमला बोल दििया। जिससे उसे कई जगहों पर चोट लग गई । जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई कल सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी ।
जहां मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेते हुए मर्ग कायम किया और पीएम के लिए भेज दिया है साथ ही साथ ग्रामीणों के बताए अनुसार एक आरोपी को माडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है एक आरोपी फरार बताया जा रहा है जिसके गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें छापामार कार्रवाई कर रही है। और पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द हम दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे फिलहाल इस पूरे मामले पर जांच की जा रही है।