SINGRAULI NEWS : एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ म.प्र. के आह्वान पर सिंगरौली जिले के समस्त एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी 27 अप्रैल से हड़ताल पर चले गये हैं।
एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण जिले के दर्जनों स्वास्थ्य संस्थाओं में ताला लटका हुआ है, जिससे मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जिले के तीनों विकासखण्डों में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्रसव केन्द्रों में जहां एक ओर ओपीडी, डिलेवरी जैसी महत्वपूर्ण सेवायें प्रभावित हैं। वहीं उप स्वास्थ्य केन्द्रों में पदस्थ संविदा एएनएम और सीएचओ के हड़ताल में जाने के कारण टीकाकरण सहित अन्य सेवायें पूरी तरह से प्रभावित हैं। जिसमें डिलेवरी प्वाइंट झोखो विकासखण्ड चितरंगी, डिलेवरी प्वाइंट सोलंग, उप स्वास्थ्य केन्द्र भंवरखोह, उप स्वास्थ्य केन्द्र खनुआ, आरोग्य केन्द्र खटखरी, टीबी, डॉट्स केन्द्र जिला स्तर पर आदि में ताला लटका हुआ है। जिससे आम-जनमानस को स्वास्थ्य सुविधायें मुहैया नहीं हो पा रही हैं। आपको अवगत कराते चलें संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा विगत 10 वर्षों से लगातार नियमितीकरण एवं अन्य मांगों को लेकर हड़ताल करते आ रहे हैं,
लेकिन हर बार शासन द्वारा आश्वासन पर हड़ताल खत्म कराती रही और पिछले दिसम्बर 2022 से जनवरी 2023 तक 21 दिन की हड़ताल में स्वास्थ्य मंत्री म.प्र. शासन द्वारा दिये गये आश्वासन के आधार पर कि एक माह में आपकी मांगों का निराकरण कर दिया जावेगा,
लेकिन शासन-प्रशासन द्वारा बार-बार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ छलावा किया जा रहा है। इस बार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने निश्चिय किया है कि अब छलावे से काम नहीं चलेगा इस बार आदेश के बाद ही हड़ताल खत्म होगी।
विगत 1 मई को मप्र एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का 5000 की संख्या में हुजूम भोपाल एनएचएम कार्यालय का घेराव किया गया है तथा आगामी 8 मई को 52 जिलों के 32 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का जन सैलाब भोपाल में जुटेगा।