SINGRAULI NEWS : नॉर्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड Northern Coalfield Limited के दूधिचुआ परियोजना मुख्य मार्ग पर सड़क के दोनों ओर खड़े भारी वाहन लोगों के लिए मुसीबत बन रहे हैं।
इनसे आए दिन जाम लग रहे है। प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।शहर में विकराल रूप धारण कर चुकी इस समस्या को लेकर कोई गंभीर नहीं है।
नगरपालिका और पुलिस के अधिकारी तक इस समस्या से जूझ रहे हैं लेकिन कार्रवाई नहीं की जाती।दूधिचुआ में ही मुख्यमार्गों पर खड़े भारी वाहन रास्ता जाम कर रहे हैं। हादसा को न्यौता दे रहे इन वाहनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जहां आज पुनः दूधिचुआ मुख्य मार्ग पर अव्यवस्थित भारी वाहन खड़े होने के कारण कई घंटे से जाम लगा हुआ है.
जिससे लोगों को आवागमन करने में काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस दौरान लोगों का कहना है कि जाम लग जाने से हमें काफ़ी परेशानी हो रही है उन्होंने कहा कि कभी रास्ता जाम हो जाता तो कभी छुटपुट घटना घट जाती हैं। लेकिन मामला पुलिस थाना तक नहीं पहुंचता और पहले ही सुलझ जाता है।
लोगोंने बताया कि रास्ते में खड़े भारी वाहनों से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। कई बार क्रासिंग के दौरान साइकिल इन वाहनों से टकरा जाती है। ऐसा नहीं है कि यहां पर कुछ समय के लिए वाहन खड़े होते हैं बल्कि दूधिचुआ में मुख्य मार्ग पर भारी वाहन दिन भर खड़े रहते हैं। लेकिन इनके विरुद्ध कभी भी कार्रवाई नहीं की जाती है।जिसकी वजह से रोजना जाम की स्थिति बनी रहती हैं।