SINGRAULI NEWS : सिंगरौली जिले के विधानसभा देवसर के विधायक गांव गांव गली गली घूम कर विकास की गाथा गाते नजर आ रहे हैं।
फिर भी विधानसभा देवसर के लोग विकास की राह देखते नजर आ रहे हैं। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आए दिन सड़कों पर लगने वाले जाम से निजात विधायक जी ने 5 सालों में भी जनता को नहीं दिला पाया।
विधानसभा देवसर में जनता के लिए मुसीबत बनी रेलवे फाटक आए दिन चर्चाओं में बना हुआ है रेलवे फाटक पर कड़कड़ाती धूप में फाटक खुलने का इंतजार कर रहे लोग आहें भरते नजर आ रहे हैं।
कुछ लोगों ने तो यह भी कहा कि विधायक जी का कहना है कि ओवर ब्रिज सैंक्शन हो चुका है जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा। परंतु विधायक जी का 5 साल का कार्यकाल पूरा होने को है लेकिन काम की शुरुआत कहीं नजर नहीं आ रही है जिसको लेकर जनता विधायक जी से काफी नाराज दिख रही है।
👇
अगली खबर में दिखाएंगे देवसर विधानसभा में सड़कों पर कैसे बह रही गंगा आखिर जनता कब तक करेगी वैतरणी पार