SINGRAULI NEWS : सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12 वीं के घोषित परीक्षा परिणाम में प्रगति द्विवेदी पुत्री प्रवेन्द्र धर द्विवेदी ने कॉमर्स विषय में 90 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय एवं राजगुरू परिवार का मान बढ़ायी है।
दरअसल कुमारी प्रगति द्विवेदी पुत्री गुरू प्रवेन्द्र धर-अर्चना द्विवेदी ज्ञानदीप एकेडमी कंडवा चितईपुर वाराणसी के विद्यालय में अध्ययनरत है। कक्षा 12 वीं कॉमर्स विषय लेकर पढ़ाई कर रही थी। सीबीएसई बोर्ड के घोषित 12 वीं कक्षा के परिणाम में प्रगति द्विवेदी ने 90 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन करते हुए राजगुरू परिवार का मान बढ़ाया है।
यहां बताते चलें कि प्रगति द्विवेदी भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गुरू शीतला धर द्विवेदी की पौत्री एवं भाजपा जिला मंत्री प्रवेन्द्र धर द्विवेदी की बेटी है। प्रगति के इस उपलब्धि पर राजगुरू परिवार में हर्ष का माहौल है।
प्रगति ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता,विद्यालय गुरूजनों के अलावा चाचा संदीप धर द्विवेदी, मौसी रंजना द्विवेदी को देते हुए कहा है कि मेरी पहली प्राथमिकता सिविल सर्विसेस का है। इसी लक्ष्य को लेकर आगे की तैयारी करनी है।