SINGRAULI NEWS : सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य ने बैढ़न क्षेत्र में मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के लाइनमैन व कर्मचारियों को सेफ्टी किट व टूल किट वितरित किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र के हर घर को रोशन करने में विद्युत कर्मचारियों की अहम भूमिका रहती है। हर मौसम में वह अपने कार्य में डटे रहते हैं। जिस कारण हमें अंधेरे का सामना नहीं करना पड़ता। ऐसे में उनके कार्य में कभी अड़चन न आए और वह सुरक्षित तरीके से काम करें इसके लिए सही व असुरक्षित उपकरण उनके लिए अति आवश्यक है।
इस अवसर पर गिरजा पांडेय, डी.एन शुक्ल, नीरज चौबे समेत बिजली विभाग के अधीक्षण यंत्री आर.पी.मिश्रा, डीई ग्रामीण अविनाश सिंह, ए.ई दिनकर दुबे, ए.ई जनविजय सिंह, एस.ई श्री विश्वकर्मा, व अलग-अलग क्षेत्र के लाइन मैन प्रेम सागर, बृजेन्द्र प्रसाद, बृजेश कुशवाहा, जितेंद्र द्विवेदी, रामलखन सिंह आदि मौजूद रहे।