SINGRAULI NEWS : रेत का अवैध परिवहन करते दो ट्रैक्टरों पर सरई पुलिस ने फिर कार्रवाई की है। सरई क्षेत्र में रेत का उत्खनन व परिवहन के अवैध कार्य में लगे दो टै्रक्टरों को पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से जप्त कर कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी टीआई नेहरू सिंह खण्डाते के सतत् देख-रेख में सहायक उप निरीक्षक रामनिवास द्विवेदी एवं उनकी टीम ने की है।
टीआई नेहरू सिंह खण्डाते को मुखबिरों के जरिये सूचना मिली की गजरा बहरा के समीप जमगड़ी में बरौना टोला के नाला से रेत का अवैध उत्खनन, परिवहन कर टै्रक्टर से रेत की चोरी की जा रही है। इस सूचना पर पुलिस ने ग्राम जमगड़ी में रेलवे लाइन के पास एक टै्रक्टर को दबोचा और चालक वीरभद्र सिंह पिता सुखदेव सिंह गोंड़ को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ कर कागजात मांगा लेेकिन उसने कोई दस्तावेज नहीं दिया।
वहीं दूसरी कार्रवाई इसी स्थान पर उप निरीक्षक इन्द्रलाल माझी ने किया है। उन्हें भी मुखबिरों के जरिये रेत का अवैध कारोबार करने की सूचना मिली थी। बिना नंबर के टै्रक्टर को अपने कब्जे में लेकर चालक आशीष वैश्य पिता कीर्तन लाल वैश्य उम्र 29 वर्ष निवासी जमगड़ी को अपने कब्जे में लेकर टीपी की मांग किया जिस पर उसने कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया।
दोनों वाहन चालकों के विरूद्ध भादवि की धारा 379, 414 एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम का विनियमन के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक रामनिवास द्विवेदी के अलावा इन्द्रलाल, कमलेश प्रजापति, आरक्षक सदन यादव, अनुराग मिश्रा एवं रविशंकर तिवारी की भूमिका सराहनीय रही।