Close

परीक्षा परिणाम महज एक कक्षा का,जीवन का नहीं — राजेन्द्र गुप्त

SINGRAULI NEWS :  कक्षा पांचवीं और आठवीं का बोर्ड परीक्षा परिणाम 2022-23 की घोषणा हुई। जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर देवसर के कक्षा आठवीं में 47 परीक्षार्थियों में से 45 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए।

जिसमें 16 ए ग्रेड, 22 बी प्लस, 07 बी ग्रेड में उत्तीर्ण हुए, 01 पूरक हुऐ। इस प्रकार कुल परीक्षाफल 97.7% रहा। पूजा बैस D/O शारदा प्रसाद बैस ने 83.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। खुशबू गुप्ता D/O संतोष गुप्ता ने 81.8% अंक प्राप्त कर कक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्नेहा दीपांकर D/O शिवकेश दीपांकर ने 81.5% अंक प्राप्त कर कक्षा में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कक्षा पांचवीं में 60 परीक्षार्थियों में से 59 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। जिसमें 16 ए ग्रेड, 24 बी प्लस, 17 बी ग्रेड में उत्तीर्ण हुए, 02 पूरक हुऐ।इस प्रकार कुल परीक्षाफल 96.6% रहा। जिसमें छाया साहू D/O यज्ञनारायण साहू ने 84.5% अंक प्राप्त कर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अनुराग दीपांकर S/O शिवकेश दीपांकर ने 79.5% अंक प्राप्त कर कक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पूनम मिश्रा D/O श्याम किशोर मिश्रा ने 79 % अंक प्राप्त कर कक्षा में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर प्रवंधसमिति के व्यवस्थापक संगम लाल गुप्ता ने कहा कि “यह सफलता का जश्न मनाने और पूरे वर्ष भर आपके द्वारा किये गए परिश्रम के फल का आनंद उठाने का समय है। आपके सुखद और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।” कोषाध्यक्ष घनश्याम दास गुप्त ने कहा कि ” कई छात्रों की उम्मीदें पूरी नहीं हुई । मैं उनसे हार नहीं मानने की अपील करता हूं। एक परीक्षा किसी व्यक्ति की क्षमता को परिभाषित नहीं कर सकती है।” संस्था के प्राचार्य अश्वनी कुमार सोनी ने अपने वक्तव्य में कहा कि ” कठिन परिश्रम करते रहें और अपने सपनों को पूरा करने को बढ़ें । सफलता उन्हें मिलती है जो हार नहीं मानते।”

विद्याभारती मध्यक्षेत्र के सदस्य राजेन्द्र कुमार गुप्ता, विभाग समन्वयक बैकुंठ शाह तथा प्रधानाचार्य दिनेश प्रसाद मिश्र ने समस्त भैया बहनों को बहुत बहुत बधाई एवं उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की। तथा आचार्य परिवार के परिश्रम की सराहना हुई। इस अवसर पर छात्रों ,अभिभावक बन्धुओं के साथ साथ आचार्य परिवार उपस्थित रहा।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top