SINGRAULI NEWS : भारत सरकार के मिशन लाइफ के संबंध में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) Northern Coalfields Limited (NCL) के मुख्यालय में शुक्रवार को मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय सिंगरौली के सहयोग से लोगों में जागरूकता बढ़ाने के हेतु बैठक आयोजित की गयी।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी मुकेश श्रीवास्तव बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। एनसीएल मुख्यालय से महाप्रबंधक (पर्यावरण एवं वन) संजीव कुमार एवं अन्य अधिकारी शामिल हुये।
अपने उद्बोधन में मुकेश श्रीवास्तव ने जीवन शैली में परिवर्तन लाने हेतु विभिन्न कार्यों को अमल में लाने जैसे केंटीन में आवश्यकतानुसार ही भोजन लेने एवं खाना बर्बाद न करने, उर्जा संरंक्षण हेतु एलईडी को बढ़ावा देने, एकल उपयोग प्लास्टिक के उपयोग में न लाने इत्यादि का आव्हान किया।
इस दौरान सभी ने पर्यावरण को बचाने हेतु दैनिक जीवन में बदलाव एवं लोगों को पर्यावरण के अनुकूल व्यवहारों के महत्व के लिए प्रेरित करने के लिए मिशन लाइफ पर प्रतिज्ञा ली। गुरुवार को एनसीएल की अमलोरी परियोजना में भी मिशन लाइफ के तहत एक जागरूकता का कार्यक्रम आयोजन किया गया था ।