Close

SINGRAULI NEWS : एकात्म अभियान के तहत गांव – गांव में कराया जा रहा ध्यान

SINGRAULI NEWS : जिले में 7मई से सभी ब्लॉकों में ध्यान योगासन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है।जहाँ देवसर ब्लाक अंतर्गत निवास सेक्टर क्षेत्र गाडईगांव,पारासी,भरसेडी बंजरी हरिहरपुर में दिनांक 20/5/2023 ध्यान योगासन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बता दें कि अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर मध्य प्रदेश में एक करोड़ लोग योगासन.मुद्रा ध्यान से जुड़ेंगे।जिसकी तैयारी को लेकर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला सिंगरौली एव हार्टफुलनेस फाउंडेशन हैदराबाद के संयुक्त तत्वाधान में तैयारी की जा रही है।विकासखंड देवसर अंतर्गत हार्टफूलनेस के प्रशिक्षक नवांकुर संस्था के 5 सेक्टरों में विभाजित हो कर निवास सेक्टर में पहुंचे पुष्पा शर्मा नेपाल,आदित्य शर्मा जी नेपाल,सी, डी तीवारी,निवास सेक्टर प्रभारी शिव प्रसाद साहू रहे।सभी प्रशिक्षक गांव गांव में लोगो को एकत्रित कर ध्यान योग का अभ्यास करा रहे है।

पंचायत में सरपंच,सचिव व क्षेत्रीय कर्मचारी सहयोग से रहे नदारत

बता दें कि जिला प्रशासन के द्वारा सभी विभागों के कर्मचारी, सरपंच,सचिव,रोजगार सहायक,शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका, आशा,स्व:सहायता समूह जल एवं स्वच्छता समूह के सदस्य तथा विभागों /औद्योगिक क्षेत्र के अधिकारी/कर्मचारियों की एकात्म योगासन में सहभागिता सुनिश्चित किया गया।

प्रदेश सरकार ने लोगो के कल्याण केलिए यह अद्भुत कदम उठाया है।जिसमे अपने जीवन को अनुकूल बनाने केलिए काम,क्रोध,अहंकार अशांतोष अशांति असुद्धियो पर नियंत्रण पाने के लिए ध्यान ही माध्यम है। छोटे छोटे बातो को लेकर घर परिवार समाज में विवादो से बचने के लिए सहज मार्ग शांति वनम कान्हा का सहारा लिया गया है।

ध्यान को नित्यक्रिया से जोड़ने पर लाभ दिखाई देगा।सहज मार्ग के सिद्धांत है की विज्ञान आप हो प्रयोग आप हो परिणाम भी आप हो तनाव मुक्त रहने के लिए ध्यान से जुड़े।जो सरकार द्वारा बहुत बड़ा आध्यात्मिक प्रयोग कराया जा रहा है जिसमे क्षेत्र के सभी भाई बहनों को इस अभियान में सहयोग कर अपने जीवन को बदल सकते है।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top