Close

SINGRAULI NEWS : निलंबन के विरोध में पटवारी संघ देवसर ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

SINGRAULI NEWS : ,सीमांकन के कार्य में लापरवाही करने के आरोप में इन दिनों कलेक्टर अरूण कुमार परमार द्वारा जिले के कुल ग्यारह पटवारियों को निलंबित कर दिया है,

अब इस कार्यवाही का पटवारी संघ द्वारा विरोध किया जा रहा है,रविवार को पटवारी संघ देवसर ने तहसीलदार दिलीप सिंह को ज्ञापन सौंपकर निलंबन की कार्यवाही वापस लेने की मांग की है,

पटवारी संघ ने कहा कि कि मध्य प्रदेश पटवारी संघ भोपाल के आहान पर दिनांक 4 मई 2023 को 18000 पटवारियों द्वारा समान कार्य समान वेतन के आधार पर 2800 ग्रेड पे वेतनमान के आदेश होने एवं सीएलआर द्वारा जरीब से सीमांकन प्रतिबंधित करने के बाद एटीएस मशीनों की उपलब्धता एवं प्रशिक्षण नहीं दिए जाने तक सीमांकन न किए जाने के संबंध में मुख्यमंत्री को संबोधित प्रदेश स्तरीय ज्ञापन कलेक्टर को सौंपने के पश्चात पूरे प्रदेश के पटवारी सीमांकन कार्य से विरक्त हुए थे ।

इसके पश्चात उपखंड अधिकारी चितरंगी के द्वारा दिनांक 20 मार्च 2023 को देवसर के 3 पटवारियों त्रिलोकी नाथ चतुर्वेदी , शुभम द्विवेदी एवं दिव्यांशु कुमार पाठक के निलंबन की कार्यवाही की गई है मध्य प्रदेश पटवारी संघ तहसील इकाई देवसर उक्त कार्यवाही का घोर विरोध करता है एवं उक्त निलंबन कार्यवाही वापस लिए जाने हेतु अनुरोध करता है आगामी 24 घंटे में उक्त निलंबन की कार्यवाही वापस न लिए जाने की स्थिति में तहसील कार्यकारिणी द्वारा यह निर्णय लिया गया है.

कि दिनांक 21 मई 2023 व 22 मई 2023 2 दिन शासकीय अवकाश होने के कारण तहसील देवसर के समस्त पटवारी शासकीय कार्यों से विरक्त रहेंगे एवं उक्त प्रसारित निलंबन आदेश आगामी 24 घंटे में वापस न लिए जाने की स्थिति में तहसील देवसर के समस्त पटवारी कार्यालय इन व्हाट्सएप ग्रुप से अलग हो जाएंगे एवं इसके पश्चात भी आदेश वापस न लिए जाने की स्थिति में समस्त पटवारी तहसील देवसर द्वारा दिनांक 23/5 /2023 से अपने हल्के का बस्ता तहसील कार्यालय में जमा कर संपूर्ण शासकीय कार्य का बहिष्कार करेंगे.

जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी उपखंड अधिकारी की होगी,ज्ञापन सौंपने में पटवारी संघ तहसील देवसर के अध्यक्ष शशिकांत पांडेय, विवेक द्विवेदी, सुभम द्विवेदी, कुलदीप मिश्रा, अमितेश पाठक, अजमेर सिंह, दिव्यांशू पाठक ,राजपती सिंह ,पुष्पेन्द्र पटेल ,जगेश्वर वैश्य ,आशा साहू ,अनुभव त्रिपाठी, प्रदीप गुप्ता ,रामसलोने सोनी सहित कई पटवारी रहे सामिल।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top