SINGRAULI NEWS : पुलिस ने नशा तस्करी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लाखों रुपए कीमत की हेरोइन बरामद की है। बरामद की गई हेरोइन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 10 लाख से अधिक बताई जा रही है।
पकड़े गए युवक की पहचान मनोज कुमार गुप्ता निवासी नवानगर के रूप में हुई है। मादक पदार्थों के क्रय विक्रय एवं प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु सिंगरौली पुलिस सक्रियता से कर रही कार्यवाही। सिंगरौली पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मादक पदार्थ के तस्करो के विरूद्ध की जायेगी सख्त कार्यवाही।
पुलिस अधीक्षक की टीम नें बैढन थाना क्षेत्रान्तर्गत 75 ग्राम मादक पदार्थ हिरोईन कीमती 10 लाख रूपये के साथ तस्कर को किया गया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी द्वारा मादक पदार्थ के क्रय विक्रय पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निरंतर रूप से अभियान चलाया जाकर कार्यवाही के दिये गये है निर्देश।
क्या है पूरा मामला
गत दिनों सूचना मिली कि मनोज कुमार गुप्ता निवासी नवानगर का एन.सी.एल. बाउन्ड्री के पास मादक पदार्थ हेराईन की तस्करी रात्रि में करेगा।
पुलिस अधीक्षक नें उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुये थाना प्रभारी निरीक्षक अरूण पाण्डेय के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही करने के दिये गये निर्देश। पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी के निर्देशन में उप निरीक्षक उदयचन्द्र करिहार मय हमराह बल के साथ इलेक्ट्रानिक तौल मशीन, ड्रैगन टार्च, मय अनुसंधान किट के साथ बताये हुये स्थान पर तस्दीकी एवं कार्यवाही हेतु एन.सी.एल. बाउन्ड्री बिलौंजी मेंे निगाह रखी जाने लगी। सूचना अनुसार एक व्यक्ति जो क्रीम कलर की टी सर्ट एवं काले रंग की पैन्ट पहना हुआ
बिलौजी तरफ से एन.सी.एल. बाउन्ड्री तरफ आते दिखाई दिया, जिसे हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर कडी मशक्कत से पकडकर नाम पता पूछा गया तो वह व्यक्ति अपना नाम मनोज कुमार गुप्ता पिता विजय प्रसाद गुप्ता उम्र 32 वर्ष निवासी नवानगर बताया गया। उक्त संदेही व्यक्ति की नियमानुसार तलाशी कार्यवाही की गई तो उसके पास से सफेद रंग के डिब्बा के अंदर पीले रंग की पन्नी में मादक पदार्थ हरोईन जैसा गीला एवं भूरा रंग का एवं बाये जेब में मे छोटी इलेक्ट्रानिक तौल मशीन सिल्वर कलर की उसके कब्जे से पाया गया।
उक्त व्यक्ति से बरामद हरोईन कुल 75 ग्राम एवं इलेक्ट्रानिक तौल मशीन जप्त किया गया आरोपी मनोज कुमार गुप्ता पिता विजय प्रसाद गुप्ता उम्र 32 वर्ष निवासी नवानगर का यह कृत्य धारा 8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत दण्डिनीय पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध थाना बैढन में अपराध क्रमांक- 668/2023 पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गयां। पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी द्वारा उक्त आरोपी से पूछताछ कर इस प्रकार के मादक पदार्थ में लिप्त व्यक्तियों की जानकारी तैयार कर एवं उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर मादक पदार्थ के क्रय विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण किये जाने के निर्देश दिये गये। तारतम्य में प्रकरण की विवेचना अनुसार जो भी तथ्य सामने होंगे उसके अनुसार आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कार दिये जाने की हुई घोषणा
उक्त प्रभावी कार्यवाही में निरीक्षक अरूण पाण्डेय, उप निरीक्षक उदयचन्द्र करिहार, प्र.आर. जितेन्द्र सेंगर, आरक्षक अभिमन्यू उपाध्याय एवं आरक्षक महेश पटेल, सउनि रमेश प्रजापति, प्र.आर. नंदकिशोर बागरी एवं सायरब सेल टीम की सराहनीय भूमिका रही है।
उक्त अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा की गई कार्यवाही के लिये पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की गई। पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी द्वारा बताया गया कि तस्करों के बारे में अभी तक जो जानकारियॉ सामने आ रही है, उसके मुताबिक जिले में सबसे अधिक मादक पदार्थ की तस्करी छत्तीगढ एवं उत्तरप्रदेश राज्य के सीमावर्ती जिलो के तस्करो द्वारा चोरी छीपे मादक पदार्थ सिंगरौली जिले में भेजी जाती है।
जिसमें से मुख्यतः स्मैक, हेरोईन, गॉजा एवं कोडिन युक्त कफ सिरफ है। पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मो. यूसुफ कुरैशी के द्वारा जिले में नशा के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु ऐसे स्थान चिन्हित करने जहॉ से नशा का करोबर होता है एवं तस्करो के द्वारा मादक पदार्थ का क्रय विक्रय किया जाता है, उन स्थानो पर सघन रूप से चेकिंग एवं पुलिस की पेट्रोलिंग बढाई जाकर अधिक से अधिक कार्यवाही के निर्देश दिये गये।