SINGRAULI NEWS : पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली मो. यूसुफ कुरैशी द्वारा अवैध रेत उत्खनन परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे.
विशेष अभियान के तहत दिनांक 20-21.05.2023 की रात्रि अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन करने की सूचना मिलने पर तत्काल तस्दीक कार्यवाही हेतु रात्रि गश्त जोनल अधिकारी राजाराम धाकड,
उप पुलिस अधीक्षक, अजाक को निर्देशित किया गया। मौके पर तीन अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर परिवहन कर धारा 379,414 भादवि एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम का उल्लघंन करते पाये जाने पर टैक्टर मय ट्राली जप्त की कार्यवाही कराई जाकर थाना माडा में पंजीबद्ध कराये गये 03 प्रकरण पंजीबद्ध कराये गये।
दिनांक 21/05/2023 को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अमिलिया डीह ठाकुर चौरा नदी मे तीन ट्रेक्टर मे चोरी से अवैध रेत परिवहन हेतु लोड कर रहे है सूचना की तस्दीक हेतु रात्रि गश्त जोनल अधिकारी राजाराम धाकड, उप पुलिस अधीक्षक, अजाक तथा चौकी बंधौरा स्टाफ रवाना किया गया। अमिलिया डीह ठाकुर चौरा नदी में पहुंचे देखे तो तीन ट्रेक्टर मय ट्राली के रेत लोड करते पाये गये
ट्रेक्टर चालक पुलिस को देखते ही ट्रेक्टर छोड़कर भाग गये मौके पर ट्रेक्टर को चेक किया तो महिन्द्रा ट्रेक्टर क्र. MP66 A 2152 के मय ट्राली मे रेत लोड, महिन्द्रा ट्रेक्टर क्र. MP66 A 4458, महिन्द्रा ट्रेक्टर बिना नंबर का माडल 275 BP ट्राली मे रेत लोड करते पाये गये उक्त ट्रेक्टर चालको एवं वाहन स्वामीयों का यह कृत्य अपराध धारा 379,414 भादवि एवं 4 / 21 खान खनिज अधिनियम के तहत दण्डनीय अपराध पाये जाने पर जप्त कर ट्रेक्टर मय ट्राली रेत सहित पुलिस चौकी बंधौरा लाकर चौकी परिसर मे सुरक्षार्थ खड़ा किया गया
अज्ञात ट्रेक्टर चालको एवं मालिको के विरुद्ध 01-अपराध क्र. व धारा- 087/2023 धारा 379,414 भादवि 4/21 खान खनिज अधिनियम 02-अपराध क्र. व धारा 088/2023 धारा 379,414 भादवि 4/21 खान खनिज अधिनियम 03-अपराध क्र. व धारा- 089/2023 धारा 379,414 भादवि 4 / 21 खान खनिज अधिनियम पंजीबद्ध कर कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी को यह निर्देश दिये गये कि उपरोक्त प्रकरणो में संलिप्त टैक्टरो के मालिको का पता तलाश कर टैक्टर राजसात कराये जाने की कार्यवाही सुनिश्चिित की जावे।
तारतम्य में प्रकरण की सतत् विवेचना में पाया गया कि 01- अपराध क्रमांक- 87/2023 मे संलिप्त टैªक्टर का स्वामी कमलेश शाह पिता लोकई शाह निवासी सुहिरा चौकी बंधौरा थाना माडा 2- अपराध क्रमांक- 88/2023 मे संलिप्त टैªक्टर का स्वामी श्यामदास शाह पिता जमुना प्रसाद शाह निवासी सुहिरा चौकी बंधौरा थाना माडा एवं 03-अपराध क्रमांक-89/2023 मे संलिप्त टैक्टर का स्वामी हीरालाल साकेत पिता सज्यनाथ साकेत निवासी जरहा, चौकी बंधौरा थाना माडा।
पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी द्वारा अवैध गतिविधियों के संबंध में जारी हेल्पलाईन का जिले मे दिख रहा असर। पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली मो. यूसुफ कुरैशी को प्राप्त सूचनाओं को तत्परता से कराई जा रही है तस्दीक एवं कार्यवाही। पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली मो. यूसुफ कुरैशी के निर्देशन मे जिले में निरंतर रूप से अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध उत्खनन परविहन करने वालो के विरूद्ध की जा रही है प्रभावी कार्यवाही।