Close

प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या पेड़ से लटकता मिला शव , जांच में जुटी पुलिस

SINGRAULI NEWS  : महीने भर के भीतर जिले में प्रेम प्रसंग के चलते दूसरी बार एक ही फांसी के फंदे में झूल कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।

अब माड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम ओखरावल में प्रेमी युगल ने पेड़ पर फंदा लगाकर फांसी लगा ली। घटना शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात की बताई जा रही है। सुबह ग्रामीणों ने दोनों के शव को फंदे में लटका देख इसकी सूचना पुलिस को दी। आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार कि मृतकों की पहचान रमेश कुमार पाण्डो पिता रंगलाल वहीं का नाम सीता रावत पिता राजू प्रसाद रावत बताया जा रहा है। ग्रामीणों की मानें तो यह है मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है दोनों युवक और युवती ओखराबल गांव के निवासी हैं। दोनों के बीच लंबे समय से जान पहचान थी । इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई।

शुक्रवार को देर रात रमेश सीता से मिलने घर आया था, लेकिन सुबह दोनों का शव फंदे पर लटका मिला। मामला प्रेम प्रसंग का है, लेकिन दोनों ने आत्महत्या क्यों की यह स्पष्ट नहीं हो सका है। इस घटना की खबर लगते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। फिलहाल पुलिस मौके पर पर पहुंच जांच कर रही है।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top