Close

SINGRAULI NEWS : पूर्व पार्षद पति से मारपीट, घायल अवस्था में वाराणसी रेफर

SINGRAULI NEWS : वार्ड क्रमांक 5 के पूर्व पार्षद पति रहे राजेश गुप्ता पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। इस हमले में पूर्व पार्षद पति अचेत हो गए, जिन्हें परिजनों की मदद से इलाज हेतु ले जाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 5 के पूर्व पार्षद पति रहे राजेश गुप्ता पर मंगलवार रात 10 बूढ़ी माई रोड पर मारपीट की गई। फरियादी चंदन गुप्ता ने इसकी तहरीर मोरवा थाने में दर्ज कराई है।

उसके परिजनों की मानें तो रात 10 बजे बूढ़ी माई रोड स्थित अपने सीमेंट और सरिया की दुकान बंद कर जाने लगे थे तभी उनके रिश्तेदार मुकेश साहू द्वारा मोटर पंप चलाकर उनके दुकान के सामने जबरन पानी भर दिया गया। इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई और मुकेश साहू ने राहुल साहू, साहिल साहू, सत्येंद्र साहू, पुष्पेंद्र साहू एवं दुबे के साथ मिलकर उनके साथ लाठी डंडों से मारपीट की।

परिजनों का आरोप है कि इस दौरान उन्होंने उनके पास रखे पैसे भी छीन लिए। मारपीट में वह वहीं अचेत होकर गिर गए। परिजनों का आरोप है कि पुरानी रंजिश के कारण उन्होंने उनके साथ मारपीट की है। अचेत अवस्था में पड़े राजेश गुप्ता के बारे में जब घरवालों पता चला तो उन्होंने उसे उपचार हेतु केंद्रीय चिकित्सालय भर्ती कराया, जहां से उन्हें नेहरू चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया।

वही हालत गंभीर देखते हुए देर रात चिकित्सकों ने उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज अभी जारी है। मोरवा निरीक्षक अशोक सिंह परिहार ने उनके भाई फरियादी चंदन गुप्ता की तहरीर पर 6 लोगों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top