SINGRAULI NEWS : बरगवां थाना क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा करते हुए बरगवां पुलिस ने क्षेत्र के गांगी ग्राम की एक दुकान पर कार्यवाही की है। बताया जाता है कि दुकान की आड़ में अवैध शराब का कारोबार क्षेत्र में किया जा रहा था।
मुखबिर की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी के निर्देशन एवं एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए निरीक्षक आर पी सिंह द्वारा टीम गठित कर ग्राम गांगी में संतोष जायसवाल की दुकान में रेड कार्यवाही की गई। SINGRAULI NEWS
जहां पुलिस को कई कार्टूनों में भरी 69.40 लीटर अवैध शराब* मिली है। जिसमें 48 लीटर बीयर, 9 लीटर गोवा की शराब, करीब 7 लीटर देसी मसाला व 5 लीटर देसी प्लेन मदिरा शामिल है।
पुलिस के अनुसार पकड़ी गई कुल शराब की कीमत 21870 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने उक्त मामले में दुकान संचालक के पुत्र राम जायसवाल पिता संतोष जायसवाल उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम खरखटा के विरुद्ध अपराध क्रमांक 581/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। SINGRAULI NEWS
उक्त कारवाही में सहायक उपनिरीक्षक कृष्णेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक अनूप मिश्रा, अरुरेन्द्र पटेल, आरक्षक प्रतीक कुमार की सराहनीय भूमिका रही।