SINGRAULI NEWS : भ्रष्टाचार करने वालों की रसूख के आगे हुए नतमस्तक या मिलीभगत ?
जनपद पंचायत देवसर अंतर्गत ग्राम पंचायत मजौंना की शिकायत पर जांच के प्रति सीईओ जनपद पंचायत देवसर अनुराग मोदी की उदासीन कार्यप्रणाली से संदेह उत्पन्न हो रहा है.
दरअसल पिछले दिनों जांच टीम पंचायत में पहुंची थी जहां गांव के कुछ लोग शिकायकर्ताओं से हाथापाई करने लगे थे इतने में जांच टीम वापस आ गई अब फिर से जांच करने के प्रति कोई गंभीर कदम नहीं उठाया जा रहा है जबकि ग्राम वासियों के अनुसार पंचायत में विभिन्न निर्माण कार्यों में लाखों का घोटाला हुआ है अब निष्पक्ष जांच कर उचित कार्यवाही करने के प्रति जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीन कार्यप्रणाली से एक ओर ग्राम वासियों में आक्रोश व्याप्त है वहीं दूसरी ओर इन जिम्मेदारों पर तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं ग्राम वासियों में चर्चा है. SINGRAULI NEWS
कि या तो फिर जनपद के जिम्मेदार अधिकारी जांच ना करा कर दबंगों की रसूख के आगे नतमस्तक हैं या तो फिर इन जिम्मेदारों की मिलीभगत से पंचायत में पूरा खेल हो रहा है वजह चाहे जो भी हो लेकिन जिस तरह से जांच तथा कार्यवाही के प्रति उदासीन कार्य प्रणाली अपनाई जा रही है ऐसे में तरह-तरह के सवाल खड़ा होना लाजमी है।
जांच प्रतिवेदन में हाथापाई का जिक्र
पिछले दिनों मजौना पंचायत में जांच करने पहुंची टीम के सामने शिकायत कर्ताओं से भ्रष्टाचार करने वाले दबंगों ने हाथापाई की थी जिसका जिक्र एसडीओ धर्मेंद्र सरेआम ने जांच प्रतिवेदन में किया है लेकिन हाथापाई करने वाले दबंगों का नाम जांच प्रतिवेदन में लिखने में उनके पसीने छूट रहे हैं हालांकि उन्होंने मोबाइल फोन के जरिए विवाद करने वाले दबंगों का नाम बताया है उन्होंने बताया है कि कोई भूतपूर्व सरपंच पति और उनके लड़के ने शिकायत कर्ताओं से हाथापाई किया था लेकिन जांच प्रतिवेदन में दबंगों का नाम जिक्र नहीं किया गया है. SINGRAULI NEWS
ऐसी स्थिति में अब चर्चा है कि या तो फिर इन दबंगों का नाम लिखने में एसडीओ धर्मेंद्र सरेआम के हाथ कांप रहे हैं या फिर जानबूझ कर दबंगों को बचाने की कोशिश की जा रही है वजह चाहे जो भी हो लेकिन जब पूरा विवाद इन अधिकारियों के सामने हुआ ऐसे में निश्चित रूप से निष्पक्ष जांच रिपोर्ट तैयार करना चाहिए ऐसी स्थिति में ग्राम वासियों प्रमुख रूप से शिकायत कर्ताओं में असंतोष व्याप्त होना स्वाभाविक है।
सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में एफआईआर क्यों नही ?
जांच करने गई टीम ने जो प्रतिवेदन तैयार किया है उसमें साफ तौर पर जिक्र किया गया है कि गांव के कुछ लोगों द्वारा हाथापाई की गई है इसी वजह से जांच प्रभावित हो गई और बिना जांच किए ही टीम वापस आ गई यह पूरी घटना अपने आप यह बता रही है कि निश्चित रूप से सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया गया है.
क्योंकि जांच करने गई टीम सरकारी खर्चे से गई रही होगी 1 दिन का समय व्यतीत हुआ और जांच भी नहीं हो पाई ऐसी स्थिति में ग्राम वासियों के साथ तो घोर अन्याय हुआ ही साथ ही सरकार का भी नुकसान हुआ,ऐसी स्थिति में निश्चित रूप से सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराना चाहिए ताकि फिर से संबंधित विवाद करने वाले लोग घटना की पुनरावृति न कर सके लेकिन जांच अधिकारियों ने इन विवाद करने वालों को अभय दान दे दिया, ऐसे में भ्रष्टाचार करने वाले दबंगों के हौसले बुलंद हैं तथा आगे से निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से जांच हो पाती है या नहीं इसकी भी कोई गारंटी नहीं है।